जहांगीरपुरी हिंसा: दो अन्य आरोपी गिरफ्तार, वायरल हुआ था वीडियो

48
crime-ARREST

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दो और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान शेख हमीद (36) और सोनू उर्फ इमाम के रुप में हुई है। शेख हमीद को पुलिस ने जहांगीरपुरी के सी-ब्लॉक से पकड़ा है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी हामिद शोभा यात्रा दंगें में शामिल था। पुलिस ने आरोपी पर 440/22 की घारा के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी कबाड़ का व्यापारी का काम करता है। पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने बोतलें सप्लाई की थीं, जिनका इस्तेमाल घटना के दौरान पथराव के लिए किया गया था। इसके अलावा नीले कुर्ते में गोली चलाने वाले सोनू का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। दंगे के बाद वह फरार हो जाता है। सोमवार को जब पुलिस उसकी पत्नी से पूछताछ करने उसके घर गई। पुलिस पर पथराव कर दिया था। स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीम ने एक पुख्ता जानकारी के बाद उसे गिरफ्तार किया। जिसको कोर्ट में पेश किया।

यह भी पढ़ेंः-भारत के बच्चों में तेजी बढ़ रहे कोरोना के मामले, विशेषज्ञों…

जहांगीरपुरी पुलिस ने सोमवार को दंगे के वक़्त निकलने वाली शोभा यात्रा के आयोजकों के खिलाफ धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की है। जिसमे एक व्यक्ति जांच में शामिल हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि असल में शोभा यात्रा के लिए पुलिस की अनुमति नही मिली थी। सिर्फ डीडी एंट्री करवाई गई थी। उससे पहले दो शोभा यात्रा को पुलिस की अनुमति दी गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)