Featured राजनीति

मिमिक्री विवादः PM मोदी ने उपराष्ट्रपति को फोन किया, कहा- 20 साल से मैं भी सह रहा हूं अपमान

Jagdeep Dhankhar on Mimicry Row, नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति को फोन कर इस घटना पर दुख जताया है। वहीं बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वह भी पिछले 20 साल से इस तरह का अपमान सह रहे हैं। इतना ही नहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस घटना को निराशाजनक बताया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को टेलीफोन कर कहा कि वह खुद बीस साल से अधिक समय से इस तरह का अपमान झेल रहे हैं। लेकिन देश के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ और वह भी संसद में, ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि कुछ लोगों की बेतुकी हरकतें मुझे अपना कर्तव्य निभाने और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों का सम्मान करने से नहीं रोक सकतीं। मैं संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हूं और इस तरह के अपमान मुझे मेरे रास्ते से नहीं हटा सकते। ये भी पढ़ें..Mps Suspension: निलंबित सांसदों को पार्लियामेंट चैंबर-लॉबी और गैलरी में नहीं मिलेगी एंट्री, जारी हुआ सर्कुलर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुमू ने भी जताई निराशा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, 'संसद परिसर में जिस तरह से हमारे सम्मानित उपराष्ट्रपति का अपमान किया गया, उसे देखकर मुझे निराशा हुई। निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी बात कहने की आजादी होनी चाहिए, लेकिन उनकी अभिव्यक्ति गरिमा और मर्यादा के दायरे में ही होनी चाहिए। यह एक संसदीय परंपरा रही है जिस पर हमें गर्व है और भारत के लोग उनसे इसे बनाए रखने की उम्मीद करते हैं। dhankhar-mimicry-video

TMC सांसद ने निलंबन के बाद की थी मिमिक्री

गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र में भारी हंगामा हुआ था, जिसके बाद हंगामे के कारण 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। ऐसे में विपक्षी सांसद 19 दिसंबर को संसद भवन के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल की, जिससे उपराष्ट्रपति नाराज हो गये। उपराष्ट्रपति ने घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह हास्यास्पद और अस्वीकार्य है कि एक सांसद मजाक उड़ा रहा है और दूसरा सांसद उस घटना का वीडियो बना रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)