Jagdalpur: मां दंतेश्वरी मंदिर के 134वां वर्ष पूर्ण होने पर होगा महाभंडारा, जुटेंगे श्रद्धालु

0
24

जगदलपुर (Jagdalpur): बस्तर की अराध्य देवी मांई दंतेश्वरी के रियासत कालीन ऐतिहासिक मंदिर जगदलपुर का 134वां वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भंति इस वर्ष भी मां दंतेश्वरी के श्रद्वालुओं के द्वारा दंतेश्वरी मंदिर जगदलपुर के सामने महाभण्डारा का आयोजन 15 जनवरी मकर संक्राति के पावन अवसर पर आयोजित किया जायेगा।

मंदिर समिति के सदस्य राजीव नारंग ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि मां दंतेश्वरी के शताब्दी वर्ष से मां दंतेश्वरी के भक्तों के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..Giridih: धनवार में प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण देने गए राम भक्तों से मारपीट

इसी कड़ी में मां दंतेश्वरी मंदिर, जगदलपुर के 133वें वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 जनवरी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भक्तों के माध्यम से महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा। मां दंतेश्वरी के सभी भक्तगण अपने परिवार सहित मां दंतेश्वरी के महाभंडारे में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)