जगदलपुर (Jagdalpur): बस्तर जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बस्तर का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया गया। मुख्य आकर्षण का केंद्र संपूर्ण रामायण की झलक को लोगों ने खूब सराहा। अयोध्या में श्री रामलला के मंदिर निर्माण के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में भी श्री राम और रामायण का प्रभाव दिखने लगा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप ने दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद बच्चों ने विभिन्न रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसकी उपस्थित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने सराहना की।
ये भी पढ़ें..CG Weather: छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट, इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश
कार्यक्रम के दौरान पिछले सत्र में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को बीईटी अरुण कुमार देवांगन द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य एवं बस्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गणेश राम बघेल, रामानंद मिश्रा, उदबोराम नाग, सलीना सैमसन, अनिल परिहार, अनूप तिवारी, डॉ. वीएस राजपूत, विवेक शुक्ला, चमेली साहू एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)