प्रदेश छत्तीसगढ़

Jagdalpur: नक्सलियों के प्रतिरोध सप्ताह को लेकर प्रशासन अलर्ट, यात्री बसें बंद

जगदलपुर (Jagdalpur): नक्सलियों ने 16 से 22 दिसंबर तक प्रतिरोध सप्ताह मनाने की घोषणा के साथ 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया था। 22 दिसंबर से दो दिन पहले ही नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी का अहसास कराने के लिए बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर के अंदरूनी इलाकों में यात्री वाहनों को जलाने, पेड़ों को काटने और सड़कों को अवरुद्ध कर उत्पात मचाया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नक्सल प्रभावित इलाकों में यात्री वाहनों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। आज शुक्रवार को नक्सल प्रभावित सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर जिलों में यात्री वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। नक्सल प्रतिरोध सप्ताह का आज आखिरी दिन है, इसके बाद ही यात्री वाहनों का परिचालन सामान्य होने की बात कही जा रही है। ये भी पढ़ें..Korba: सांसदों के निलंबन के विरोध में धरना, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

दुगाईगुड़ा के पास फूंके बस

गौरतलब है कि प्रतिरोध सप्ताह के आखिरी दो दिनों में नक्सली वाहनों में आग लगाकर, सड़क पर गड्ढे खोदकर और आगजनी कर अपनी उपस्थिति का असर दिखाने में सफल रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार की देर शाम नक्सलियों ने दुगाईगुड़ा के पास रॉयल ट्रेवल्स और कुशवाह ट्रेवल्स की यात्री बसों में आग लगा दी। सुकमा जिले में एक यात्री बस, दो ट्रक और तेलंगाना राज्य परिवहन की एक मेटाडोर सहित चार वाहनों को आग लगा दी गई।

बेलचर के पास पेड़ काटकर रास्ता रोका

बीजापुर जिले के ग्राम बेलचर के पास एनएच पर पेड़ काटकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है। इसी तरह यहां से 06 किलोमीटर दूर डोडरा गांव के पास भी नक्सलियों ने एक बीजेपी नेता की गाड़ी समेत कई छोटी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। जगरगुंडा थाना क्षेत्र के कुमारगुड़ा के पास नक्सलियों ने एक पिकअप वाहन में आग लगा दी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)