Odisha: 46 साल बाद खुलेगा जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार? जानें क्या है इसके पीछे का रहस्य

61
puri-ratna-bhandar

Odisha: 46 साल लंबे इंतजार के बाद ओडिशा के सुप्रसिद्ध पुरी जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार रविवार यानी आज दोपहर खोला जाएगा। इसके साथ भगवान जगन्नाथ के आभूषणों को सूचीबद्ध किए जाने की प्रक्रिया आज से शुरू होगी।

बता दें, इससे पहले यह साल 1978 में खोला गया था। राज्य सरकार की तरफ से गठित 16 सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति ने रत्न भंडार को 14 जुलाई को खोलने की सिफारिश की थी। राज्य सरकार ने मंदिर प्रबंध समिति के लिए SOP जारी की है। जिसमें खजाना खोलने सहित सभी कार्यों के लिए प्रक्रिया तय की गई है। बता दें, इस दौरान रिजर्व बैंक और पुरातत्व विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। वहीं Gem Store में सांपों की मौजूदगी को देखते हुए स्नेक हेल्पलाइन और मेडिकल टीमों को भी तैनात किया जाएगा।

तीन देवताओं के रखे हैं बेशकीमती गहने

जगन्नाथ मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में हुआ था। इस मंदिर में एक रत्न भंडार है कहा जाता है कि, इसी रत्न भंडार में जगन्नाथ मंदिर के तीनों देवताओं जगन्नाथ, बालभद्र और सुभद्रा के गहने रखे गए हैं। उस वक्त जिन राजाओं और भक्तों ने भगवान को जेवरात चढ़ाए थे वो सभी इसी रत्न भंडार में रखे जाते थे। इसलिए वहां मौजूद जेवरात की कीमत बेशकीमती बताई जाती है, हालांकि आज तक इसका मूल्यांकन नहीं किया गया है।

कब-कब खुल चुका हैं?

जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंधन समिति के प्रमुख अरविंद पाढी ने बताया कि, इससे पहले रत्न भंडार 1905, 1926 और 1978 में खोला गया था और बेशकीमती चीजों की लिस्ट बनाई गई थी। उसके बाद Gem Store को आखिरी बार 14 जुलाई 1985 में खोला गया था।

सांप कर रहे रक्षा

बताया जाता है कि, Gem Store के अंदर से अक्सर सांपों के फुफकारने की आवाजें आती रहती हैं। कहा जाता है कि, सांपों का एक समूह भंडार में रखे रत्नों की रक्षा करता है। इसलिए रत्न भंडार को खोले जाने से पहले मंदिर समिति ने भुवनेश्वर से सांप पकड़ने में निपुण दो व्यक्तियों को पुरी बुलाया है, इसके साथ ही आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों की एक टीम को भी बुलाया है।

ये भी पढ़ें: Jagannath Rathyatra 2024: PM मोदी की जगन्नाथ रथयात्रा से जुड़ी पुरानी यादें वायरल

 इस समय खोला जाएगा रत्न भंडार 

वहीं, उच्च स्तरीय समिति के चेयरमैन बिश्वनाथ रथ ने बताया कि, रविवार को शुभ समय में दोपहर एक बजे से लेकर डेढ़ बजे के बीच कड़ी सुरक्षा की निगरानी के बीत रत्न भंडार Gem Store खोला जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)