Home टॉप न्यूज़ Jagannath Temple: सत्ता में आते भाजपा सरकार ने पूरा किया बड़ा वादा,...

Jagannath Temple: सत्ता में आते भाजपा सरकार ने पूरा किया बड़ा वादा, खोले गए जगन्नाथ मंदिर के चारों कपाट

jagannath-temple-open

Bhubaneswar : ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (CM Mohan Charan Majhi) ने भाजपा सरकार का एक चुनावी वादा पूरा किया है। सत्ता में आते ही ओडिशा के सीएम माझी ने गुरुवार पुरी के जगन्नाथ मंदिर (jagannath temple) के चारों प्रवेश कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलवा दिए हैं। सीएम मोहन माझी सुबह अपने मंत्रिपरिषद और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मंदिर पहुंचे और श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के सभी प्रवेश द्वार खुलवाए।

जगन्नाथ मंदिर को लेकर श्रद्धालुओं में थी नाराजगी

इस दौरान सीएम माझी ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर श्रद्धालुओं में काफी नाराजगी थी। सीएम माझी ने कहा, “बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में अपने पहले फैसले में गुरुवार सुबह मंगल आरती के बाद मंदिर के कपाट खोलने का फैसला किया गया था। भगवान जगन्नाथ की कृपा से आज यह काम पूरा हो गया है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार मंदिर के प्रबंधन से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी काम करेगी।

ये भी पढ़ेंः- अजीत डोभाल लगातार तीसरी बार NSA बनाए गए, PK मिश्रा बने रहेंगे पीएम मोदी के प्रधान सचिव

CM माझी ने मंत्रियों के साथ की मंदिर की परिक्रमा

सीएम माझी ने अन्य मंत्रियों के साथ त्रय (जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा) के दर्शन किए और मंदिर (jagannath temple) की परिक्रमा भी की। कोविड के कारण 12वीं सदी के इस मंदिर में श्रद्धालुओं को केवल मुख्य द्वार (सिंह द्वार) से ही प्रवेश की अनुमति थी। भक्तों और सेवायतों ने पिछली बीजू जनता दल सरकार के समक्ष कई बार यह मुद्दा उठाया था, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। दरअसरल भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में राज्य में सरकार बनने के बाद जगन्नाथ मंदिर के सभी दरवाजे खोलने का वादा किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version