Sunday, October 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeदेशJagannath Rath Yatra 2024 : मंगला आरती के बाद निकली भव्य रथयात्रा,...

Jagannath Rath Yatra 2024 : मंगला आरती के बाद निकली भव्य रथयात्रा, परिवार के साथ शामिल हुए गृहमंत्री अमित शाह

Jagannath Rath Yatra 2024 : आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया पर रविवार सुबह 7 बजे अहमदाबाद में परंपरा के साथ नगर भ्रमण के लिए रथयात्रा निकली। इस यात्रा में सुंदर और आकर्षक रथों पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलराम श्रद्धालुओं को दर्शन दे रहे हैं। बता दें, यात्रा से पहले परंपरा के अनुसार सुबह 4 बजे मंगला आरती हुई, इसमें पूरे परिवार के साथ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। वहीं इस दौरान सीएम भूपेंद्र पटेल ने सोने के झाडू से रथ की सफाई की। भगवान की एक झलक पाने को सड़कों पर सैकड़ों लोगों की भीड़ देखी गई।

460 साल पुराना है जगन्नाथ मंदिर

बता दें, अहमदाबाद के जमालपुर स्थित भगवान जगन्नाथ का मंदिर करीब 460 साल पुराना है। यहां पिछले 146 साल से आषाढ़ी शुक्ल पक्ष दूज पर भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है, और इस साल ये147वीं रथयात्रा है। सुबह 4 बजे मंगला आरती दर्शन के बाद मंदिर में भक्तों ने जय जगन्नाथ के जोरदार नारे लगाये।

CCTV कैमरे से हो रही कड़ी निगरानी

गौरतलब है कि, इस यात्रा में 18 हाथी, 30 अखाड़ा, 101 ट्रक और 18 भजन मंडलियां शामिल हैं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी सख्त इंतजाम किए गए हैं जगह-जगह 18,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है। इस 16 किलोमीटर लंबी यात्रा में 20 ड्रोन और 96 कैमरे लगाए गए है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ‘बॉडी-वॉर्न कैमरा’ का उपयोग करके रथ यात्रा पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-  Jagannath Rath Yatra 2024 : रथ पर सवार होकर निकले भगवान जगन्नाथ, जानें क्यों और कैसे हुई यात्रा की शुरुआत

बता दें, भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा के लिए अहमदाबाद के 16 किलोमीटर के मार्ग पर पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रैंक के अधिकारियों सहित 18,784 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें से 4,500 जवान यात्रा के साथ-साथ चल रहे हैं, जबकि 1,931 जवानों को यातायात प्रबंधन के लिए तैनात किया गया हैं। किसी भी आपात चिकित्सा स्थिति से निपटने के लिए पांच सरकारी अस्पतालों में 16 एंबुलेन्स भी तैयार कराई गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें