JAC Class 10 Exam Paper Leak: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं बोर्ड के विज्ञान और हिंदी के पेपर लीक होने की पुष्टि होने के बाद दोनों विषयों की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। हिंदी (कोर्स ए और बी) की परीक्षा 18 फरवरी को ली गई थी, जबकि विज्ञान की परीक्षा 20 फरवरी को पहली पाली में हुई थी।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन के आदेश पर सचिव की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि इन दोनों पेपरों की दोबारा परीक्षा की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। विज्ञान का प्रश्नपत्र 19 फरवरी को वायरल हो रहा था। छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो इसकी कॉपी लेकर बुधवार को काउंसिल के पदाधिकारियों से मिले।
JAC Class 10 Exam Paper Leak: जांच के लिए बनाई गई कमेटी
गुरुवार को सुबह 9.45 बजे जब परीक्षा शुरू हुई तो पेपर हूबहू वैसा ही था, जैसा पहले से वायरल हो रहा था। इसकी जानकारी तत्काल राज्य सरकार को दी गई, जिसके बाद पेपर को रद्द करने के लिए प्रशासनिक प्रयास जारी हैं। काउंसिल अध्यक्ष नटवा हांसदा ने कहा है कि पेपर कैसे लीक हुआ, इसकी जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी बनाई जाएगी।
ये भी पढ़ेंः- Jharkhand : ऑटो पलटने से कई परीक्षार्थी घायल, इलाज के दौरान छात्रा की मौत
JAC Class 10 Exam Paper Leak: 11 फरवरी से शुरु हुई थी परीक्षाएं
पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने गुरुवार दोपहर इस मुद्दे पर उच्चस्तरीय बैठक की। सरकार ने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने का निर्णय लिया है। इससे पहले हिंदी का प्रश्नपत्र लीक होने की चर्चा भी तेज रही।
उन्होंने ऐसी किसी भी खबर की पुष्टि के लिए जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी। राज्य में कक्षा 10 की परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू हुई थीं। इसके लिए राज्य भर में 1,297 केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 4,33,890 छात्र परीक्षा दे रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)