रांची: झारखंड में मैट्रिक व इंटर साइंस के परिक्षार्थियों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज दोपहर 3 बजे मैट्रिक और इंटर साइंस का परीक्षा परिणाम (Jharkhand Matriculation and Inter Science Exam Results) जारी करेगा। रिजल्ट घोषित होते ही ऑफिशियल वेबसाइट jecresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे।
इस साल मैट्रिक की परीक्षा में करीब 4.33 लाख 718 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इन छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। सचिव, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, के.के. रवि कुमार और जैक के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो रिजल्ट जारी करेंगे।
मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 14 मार्च से 5 अप्रैल तक हुई थीं। मैट्रिक में 4,33,718 और इंटर साइंस में 74,000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि दोपहर 3 बजे के बाद JAC नतीजे (Jharkhand Matriculation and Inter Science Exam Results) घोषित कर सकता है।वहीं, इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट महीने के अंत तक जारी होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें..Assam HSLC 10th result 2023: हिरदम ठकुरिया ने किया टाॅप, यहां…
टॉप 10 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा –
इस समय से JAC में एक नया बदलाव आया है। इस बार हर स्कूल से प्रथम 10 स्थान पर आने वाले टॉपर्स को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हर स्कूल में मैट्रिक और इंटर में प्रथम 10 परीक्षार्थियों (दस टॉपर्स) को स्कूल स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। वहीं स्टेट टॉपर को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)