Home मध्य प्रदेश Jabalpur Road Accident: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर,...

Jabalpur Road Accident: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में एक मासूम की मौत, तीन घायल

road-accident

Jabalpur Road Accident : मामला जबलपुर के तिलवारा थाना के पास का है जहां, बाइपास पर गढ़ा रेलवे स्टेशन के सामने एक तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार परिवार को टक्कर मार दी। इस घटना में 5 साल की मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती  

बताया जा रहा है कि, हादसा इतना भयानक था कि, 5 साल की मासूम की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसके माता-पिता सहित 2 साल की मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया।

Jabalpur Road Accident : मामले की जांच में जुटी पुलिस 

जानकारी के मुताबिक मोहन पटेल चौकीताल निवासी अपनी पत्नी दो बच्चियों के साथ घर से भेड़ाघाट के पास त्रिपुर सुंदरी मंदिर जाने के लिए निकला हुआ था तभी नागपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद पति-पत्नी सहित दो मासूम बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसमें 5 वर्षीय मासूम बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बस को जप्त कर लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version