Jabalpur News : पाटन थाना अंतर्गत ग्राम टिमरी में सोमवार की सुबह ग्रामीणों की बैठक में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में 4 लोगों की मौत होने की खबर है वहीं दो गंभीर है। मृतक परिवार के परिजन अखिलेश दुबे ने बताया कि, साहू परिवार के लगभग 12 लड़के हथियार लेकर टूट पड़े और इन लोगों ने अनिकेत, कुंदन, चंदन और समीर दुबे की हत्या कर दी। वहीं दो लोग इसमें से घायल हुए हैं जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटनाक्रम के पीछे जुआ शराब मुख्य वजह मानी जा रही है।
ग्रामीणों ने दी मामले की जानकारी
ग्रामीणों ने बताया है कि, पांडे एवं पाठक परिवार पिछले कई दिनों से साहू परिवार के कुछ सदस्यों को जुआ व अवैध शराब विक्रय को लेकर समझाइए दे रहे थे। इसी बात पर सोमवार दोनों पक्षों में सुबह 9:30 एक बैठक थी। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि, सामने का पक्ष साहू परिवार हथियारों से लैस है और मौका पाते ही इनके द्वारा सभी पर धारदार हथियारों और डंडों से वार कर दिया।
मृतक के पिता ने दी जानकारी
कुंदन और चंदन के पिता गणेश पाठक ने बताया कि, दो माह पहले साहू परिवार के कुछ लोग उनके खेत पर जुआ खिला रहे थे यहां शराब खोरी भी होती थी इन दोनों ही घटनाओं की जानकारी पुलिस को भी दी गई थी इसी बात से साहू परिवार के लड़के गुस्सा थे सोमवार सुबह कालू साहू नाम के एक युवक ने विवाद शुरू किया वह शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था उनके परिवार के लोगों ने कालू साहू को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना और कालू गुट के लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack : हमले में कई आरोपितों के शामिल होने की आशंका , जांच जारी
Jabalpur News : मारपीट के दौरान 4 लोगों की मौत
वहीं लोगों का कहना है कि, अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई कर लेती तो शायद इतनी बड़ी वारदात न होती परंतु अवैध शराब एवं जुआ इस समय पाटन क्षेत्र में जोरों पर है। SSP सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि, हमले में घायल अनिकेत दुबे, गुंजन पाठक, चंदन पाठक, समीर दुबे की मृत्यु हो गई है वहीं दो घायल हैं। पुलिस ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं गांव में निर्मित तनाव की स्थिति को देखते हुए आसपास के थाना क्षेत्र से पुलिस बल मंगाया गया है।