Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडJabalpur Murder Case: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दोहरे हत्याकांड में फरार...

Jabalpur Murder Case: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दोहरे हत्याकांड में फरार नाबालिग को हरिद्वार से किया गिरफ्तार

Jabalpur : शहर के सिविल लाइन थाना स्थित मिलेनियम कालोनी में इसी साल 15 मार्च को रेल कर्मचारी के पिता राजकुमार विश्वकर्मा और भाई तनिष्क की हत्या करने वाली नाबालिग लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, करीब ढाई महीने की तलाश के बाद उसे मंगलवार की शाम हरिद्वार पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। हालांकि, उसका बॉयफ्रेंड मुकुल सिंह, जिसे घटना का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जानकारी मिलते ही जबलपुर पुलिस की टीम हरिद्वार के लिए रवाना हो गई है।

हरिद्वार से आरोपी गिरफ्तार 

 बता दें, बीते करीब 70 दिन से नाबालिग और उसके बॉयफ्रेंड की तलाश की जा रही थी। इसके लिए पुलिस ने देशभर के कई राज्यों में टीम भेजी और पोस्टर छपवाकर आरोपित की तलाश की। पुलिस को पोस्टर के जरिए ही आरोपित की जानकारी मिली। जानकारी देते हुए जबलपुर के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि, मंगलवार को हरिद्वार पुलिस का फोन आया था। वीडियो कॉल पर नाबालिग की तस्वीर दिखाई गई। जबलपुर पुलिस की एक टीम हरिद्वार के लिए रवाना की गई है। जल्द ही पुलिस उसे लेकर जबलपुर आएगी। उन्होंने कहा कि, जल्द ही मुकुल सिंह भी पुलिस गिरफ्त में होगा। बता दें, हरिद्वार पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है। उम्मीद है कि, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Haridwar Road Accident: बीस फीट नीचे गिरकर पलटी बस, हादसे में एक महिला की मौत 21 यात्री घायल

पुलिस को अलग-अलग-राज्यों से मिली लोकेशन 

 गौरतलब है कि, सिविल लाइन में रेलवे की मिलेनियम कालोनी में रहने वाले राजकुमार विश्वकर्मा उम्र 52 वर्ष और उनके बेटे तनिष्क उम्र आठ वर्ष की इसी साल 15 मार्च को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पिता राजकुमार व भाई तनिष्क की हत्या के बाद नाबालिग बेटी ने भोपाल में अपने चचेरी बहन को वाइस मैसेज कर कहा कि, पड़ोस में रहने वाले मुकुल ने पापा व भाई को मार दिया है। दोपहर करीब तीन बजे पुलिस आरपीएफ के साथ पहुंची तो घर पर बाहर से ताला लगा था। ताला तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई। घर के भीतर किचन में राजकुमार की खून से सनी लाश पड़ी थी। शव पॉलीथिन में बंद था। वहीं फ्रिज में पॉलीथिन के ऊपर चादर में लिपटी तनिष्क की खून से सनी लाश मिली। इसके बाद से रेलकर्मी की 17 साल की बेटी अपने बॉयफ्रेंड मुकुल के साथ फरार हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)  

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें