मध्य प्रदेश Featured राजनीति

जबलपुर पहुंचे उप राष्ट्रपति धनखड़ को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, मां नर्मदा की महाआरती में भी हुए शामिल

Jagdeep Dhankhar जबलपुरः उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar ) पत्नी के साथ मंगलवार शाम दो दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उप राष्ट्रपति कल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मंगलवार शाम 4.20 बजे उप राष्ट्रपति का विशेष विमान जबलपुर के डुमना एयपोर्ट पहुंचे। जहां से सीधे जबलपुर के भेड़ाघाट पहुंचे जहां नर्मदा के विहंगम दृश्य को देखा। इसके बाद नर्मदा तट गौरीघाट पहुंचकर में मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने की अगवानी

इससे पहले एयरपोर्ट पर मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, राज्यसभा सदस्य सुमित्रा वाल्मिकी, सेना के मध्य कमांड के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एनके दास,जबलपुर सांसद राकेश सिंह,विधायक अशोक रोहाणी सहित तमाम नेता व पुलिस अधिकारी उप राष्ट्रपति का स्वागत किया। ये भी पढ़ें..Bihar: बच्चा चोरी के शक में महिला को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, चीखती रही पीड़िता उपराष्ट्रपति धनखड़ (Jagdeep Dhankhar ) एयपोर्ट से सीधे नर्मदा की सौंदर्यता और संगमरमरी वादियों के मनमोहक दृश्य को देखने के लिए भेड़ाघाट रवाना हो गए। जहां वो नर्मदा तट गौरीघाट पहुंचकर में मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए। इसके बाद उनका रात्रि विश्राम जबलपुर के एमईएस रेस्ट हाउस रवाना हुए। उल्लेखनीय है कि बुधवार को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय आयोजन में भाग लेने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ संस्कारधानी पहुंचे हैं। रात्रि विश्राम के बाद वे 21 जून की सुबह गैरिसन मैदान पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय समारोह में भाग लेंगे।

गौरीघाट में की गई थी खास तैयारी

जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर उपराष्ट्रपति की उपस्थिति में मां नर्मदा की महाआरती भी हुई। उपराष्ट्रपति के आगमन से पहले प्रदेश के राज्यपाल, जनप्रतिनिधियों, कैबिनेट सदस्यों और जिला प्रभारी मंत्रियों समेत प्रशासनिक अधिकारी शहर पहुंच चुके हैं। इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विशेष तैयारियां की गई हैं। मां नर्मदा आरती स्थल पर मंच बनाया गया और रोशनी की अच्छी व्यवस्था की गई और रोशनी की सुंदर व्यवस्था की गई।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उप-राष्ट्रपति के जबलपुर प्रवास और रात विश्राम होने पर पहले ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। आज उनकी घटना स्थलों से लेकर रेस्ट हाउस तक में पुलिस का कड़ा पहरा है। वहीं, पुलिस ने शहर के होटल, लाज और धर्मशालाओं में रुके हुए लोगों की पूरी जानकारी जुटाई है। घटियापन का भी औचक रूप से देखा जा रहा है। इसके अलावा बम डिस्पोजल और डाग स्क्वाड की टीम भी लगातार उप-राष्ट्रपति के आने वाले स्थानों और कार्यक्रम सहित उन सभी स्थानों की निगरानी कर रही है। डुमना एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक अभी भी पुलिस बल रोक रहा है। नर्मदा तट गौरीघाट में सुरक्षा की चाक चौबंध व्यवस्था की गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)