जबलपुरः मध्यप्रदेश के जबलपुर में पदस्थ सेंट्रल जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर और चार निरीक्षकों को गुटका कारोबारी से सात लाख रुपये की रिश्वत (bribe) लेना महंगा पड़ गया। सीबीआई ने डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले सहित चार इंस्पेक्टरों को रंगे हाथों दबोच लिया और पूछताछ जारी है। इनके कार्यालय से 21 लाख रुपये मिलने की बात भी सामने आ रही है।
25 लाख पहले दे चुका था व्यापारी
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के दौसा निवासी त्रिलोक चंद सेन ने दमोह के पास नोहता में पान मसाला का कारखाना लगाया था। इसी साल 19 मई को सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापा मारकर 10 लाख रुपये टैक्स बकाए की वसूली की, जिससे फैक्ट्री बंद हो गई। उसके बाद केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों और कारोबारी त्रिलोक चंद्रा के बीच डील हुई और जीएसटी अधिकारियों की ओर से एक करोड़ की डिमांड की गई। लेकिन मामला कम समय में ही निपट गया। व्यापारी 25 लाख रुपये पहले ही दे (bribe) चुका था और सात लाख रुपये देने की बात पर उसने सीबीआई से शिकायत की।
ये भी पढ़ें..Jharkhand: पशुपालकों से गोबर खरीदेगी सरकार, 10 हजार किसानों को होगा लाभ
त्रिलोक चंद ने मीडिया को बताया कि परेशान होकर उन्होंने अधिकारियों की शिकायत सीबीआई से की। इसके बाद उपायुक्त कामले व उसके साथियों को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई, जिसके तहत उन्होंने रसाल चौक स्थित कार्यालय में मंगलवार की शाम सात लाख रुपए पान मसाला बैग में भरकर अपने प्रबंधक को भिजवा दिए।
जैसे ही पैसा उपायुक्त को सौंपा गया, सीबीआई की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। सीबीआई ने उपायुक्त कपिल कामले और चार इंस्पेक्टरों को कार्यालय से गिरफ्तार किया। सभी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इस दौरान उनके कार्यालय से 21 लाख रुपये मिलने की बात भी सामने आ रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)