मुंबईः बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार पंकज कपूर और डिंपल कपाड़िया की नई फिल्म ‘जब खुली किताब’ का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है। फिल्म ‘जब खुली किताब’ एक रोमांटिक -कॉमेडी-ड्रामा फिल्म होगी जिसका निर्देशन जाने माने अभिनेता सौरभ शुक्ला कर रहे हैं। प्लॉज एंटरटेनमेंट और शू स्ट्रैप फिल्म्स बैनर तले बन रही फिल्म जब खुली किताब सौरभ शुक्ला के इसी नाम के नाटक पर आधारित है।
PANKAJ KAPUR – DIMPLE KAPADIA: SAURABH SHUKLA DIRECTS 'JAB KHULI KITAAB'… #PankajKapur and #DimpleKapadia essay principal roles in #JabKhuliKitaab… Directed by #SaurabhShukla… The film is based on #SaurabhShukla's play of the same name… FIRST LOOK… pic.twitter.com/LUV2bjDKwW
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 21, 2021
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म जब खुली किताब एक प्रेम कहानी है, जिसमें पचास साल तक साथ रहने वाले बुजुर्ग जोड़े को तलाक की मांग करते हुए दिखाया गया है। यह फिल्म रिश्तों की खामियां और परिवार पर इसके प्रभाव की कहानी है, जो हंसाती भी है। उत्तराखंड पर बेस्ड इस फिल्म ने हाल ही में रानीखेत में अपना स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल पूरा किया है।
यह भी पढ़ें-कोलकाता में टूटा भाजपा का राजनीतिक सपना, 10 साल पहले की हैसियत में पहुंची पार्टी
इस बात की जानकारी फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। पंकज कपूर और डिंपल कपाड़िया के अलावा फिल्म में अपारशक्ति खुराना, समीर सोनी और नौहीद सायरुसिक भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशन के साथ-साथ फिल्म की कहानी भी सौरभ शुक्ला ने ही लिखी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)