Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरJ-K: शोपियां में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को...

J-K: शोपियां में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को किया ढेर

शोपियां

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में चल रही मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का एक विदेशी आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर जोन) विजय कुमार का हवाला देते हुए एक ट्वीट में कहा, जेईएम आतंकी संगठन का एक आतंकी मारा गया, उसकी पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के रूप में हुई, जो कुलगाम-शोपियां इलाके में सक्रिय था। अन्य आतंकियों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें..लाख की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही सरकार, उचित मूल्य पर खरीदेगी सरकार

कापरेन इलाके में शुक्रवार को मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने जब वहां छिपे आतंकवादियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा, तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों के जवानों भी फायरिंग की। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।

अक्टूबर तक 176 आतंकी मारे गए

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को खत्म करने के लिए पुलिस और सेना लगातार अभियान चला रहे हैं। इस दौरान मुठभेड़ में कई आतंकियों को ढेर भी किया गया। आंकड़ों की माने तो इस साल अक्टूबर तक 176 आतंकी मारे जा चुके हैं। जिसमें 50 विदेशी आतंकी और 126 लोकल आतंकी शामिल है। इसके अलावा अभी भी जम्मू और कश्मीर में करीब 134 सक्रिय आतंकी हैं। इनमें से 83 विदेशी और 51 लोकल आतंकी शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें