Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeराजनीतिITI प्राध्यापक ने छात्राओं से अपने घर पर करवाया झाड़ू-पोछा, जांच का...

ITI प्राध्यापक ने छात्राओं से अपने घर पर करवाया झाड़ू-पोछा, जांच का आदेश

हिसारः बरवाला की सरकारी ITI के छात्राओं ने अपनी मैडम पर उनसे झाड़ू-पोछा करवाने और अपने घर की सफाई करवाने तथा छात्राओं के चरित्र पर भी सवाल उठाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मैडम इन छात्राओं के घर में काम न करने पर नाम काटने और फेल करने की धमकी तक दे रही है।

रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

जिसके चलते इन छात्राओं, उनके परिजनों और सामाजिक संगठनों में इस मैडम की कार्यशैली के प्रति काफी रोष है। इन गुस्साए छात्राओं ने इस मैडम की शिकायत प्रिंसिपल से की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रिंसिपल ने एक कमेटी गठित कर दी है और कमेटी को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

नाम काटने व फेल करने की धमकी

रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। ITI के छात्राओं ने शनिवार को आरोप लगाया कि यह मैडम ट्रेनिंग के बाद छात्राओं को अपने घर ले जाती है। घर पर छात्राओं से झाड़ू-पोछा और सफाई करवाई जाती है। जब ये छात्र झाड़ू-पोछा करने से मना करते हैं तो यह मैडम उनके साथ गाली-गलौज करती है और नाम काटने व फेल करने की धमकी देती है। छात्राओं ने सबूत के तौर पर मैडम के घर पर काम करने का वीडियो भी बनाया है।

यह भी पढ़ेंः-Jammu and Kashmir: जोर-शोर से चल रहीं गणतंत्र दिवस की तैयारी

यह मैडम इन छात्राओं से नहर के किनारे ITI के पर्दे आदि भी धुलवाती हैं। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस बारे में जब कमेटी में शामिल प्रशिक्षक राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस मैडम पर ये छात्र आरोप लगा रहे हैं, वह मेडिकल लीव पर हैं। इन छात्राओं की शिकायत मिलने के तुरंत बाद प्रिंसिपल ने इस मामले में पांच सदस्यों की कमेटी बना दी है। यह कमेटी दोनों पक्षों की बात निष्पक्षता से सुनकर एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रिंसिपल को सौंपेगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें