Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशITC ने लांच किया ऐप, रिजर्वेशन, इन शहरों में फूड डिलीवरी होगी...

ITC ने लांच किया ऐप, रिजर्वेशन, इन शहरों में फूड डिलीवरी होगी आसान

नई दिल्लीः आईटीसी होटल समूह ने एक नया ऐप लांच किया है, जिससे उपभोक्ता अब रूम और रेस्टोरेंट का रिजर्वेशन कर सकेंगे और फूड डिलीवरी का ऑर्डर दे सकेंगे। आईटीसी का यह ऐप आईटीसी के होटल, वेलकम होटल और कुछ चुनिंदा फॉच्र्युन होटल के यूजर के लिए उपलब्ध होगा।

ऐप के माध्यम से यूजर सबसे अच्छी दरों पर 55 से अधिक होटल और रिसॉर्ट में अपना स्टे बुक करा सकेंगे। क्लब आईटीसी के सदस्य मेंबर एक्सक्लूसिव दरों का इस्तेमाल करके रूम रिजर्वेशन पर 10 प्रतिशत से अधिक की बचत कर सकते हैं। वे साथ ही डायरेक्ट बुकिंग पर क्लब आईटीसी ग्रीन प्वांइट्स कमा सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लिमिटेड ऑफर के तहत क्लब आईटीसी के सदस्य रूम रिजर्वेशन पर 500 बोनस ग्रीन प्वांइट कमा सकते हैं।

आईटीसी के डिवीजनल मुख्य कार्यकारी अनिल चड्ढा का कहना है कि हम डिजिटल दुनिया में रहते हैं और अपने ग्राहकों को पूरी सुविधा के साथ आईटीसी होटल के अनुभव का आनंद देना चाहते हैं।

यह भी पढ़ेंः-पद्मश्री संत बलबीर सिंह सीचेवाल को मिलेगा विवेकानन्द सेवा सम्मान

यूजर ऐप के जरिये दिल्ली-एनसीआर, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा, आगरा, जयपुर, वडोदरा, अमृतसर और कोयम्बटूर में फूड डिलीवरी का ऑर्डर दे सकते हैं। यह सुविधा जल्द ही भुवनेश्वर और गुंटूर में भी उपलब्ध होगी। इसके अलावा क्लब आईटीसी की नयी सदस्यता के इच्छुक लोग इस पर आसान और निशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें