Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशलोहे के टुकड़े से टकराकर पटरी से उतरी थी इटारसी-छिवकी ट्रेन, साजिश...

लोहे के टुकड़े से टकराकर पटरी से उतरी थी इटारसी-छिवकी ट्रेन, साजिश की आशंका

जबलपुरः जबलपुर-इटारसी रेलखंड पर बुधवार रात को इटारसी-छिवकी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना की प्रारंभिक जांच में मिले साक्ष्यों से रेलवे में हड़कंप की स्थिति है। जांच में यह पता लगा है कि ट्रेन का पटरी से उतरना कोई दुर्घटना नहीं थी, बल्कि ट्रेन पटरी पर रखे गए एक लोहे के टुकड़े से टकराकर पटरी से उतरी थी। इससे इस हादसे के पीछे साजिश की आशंका है। वहीं, रेल प्रशासन ने दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं तथा आरपीएफ अलग से इसकी जांच करेगा।

जानकारी के अनुसार इटारसी से छिवकी (प्रयागराज) जा रही स्पेशल एक्सप्रेस 01117 बुधवार रात नरसिंहपुर जिले के बोहानी रेलवे स्टेशन के आउटर पर हादसे का शिकार हो गई थी। ट्रेन के इंजन से तीसरी बोगी के चार पहिए पटरी से उतर गए थे। गति धीमी होने और ड्राइवर की सूझबूझ से कोई अनहोनी तो नहीं हुई, लेकिन पटरी पर लोहे का टुकड़ा मिलने के बाद साजिश की आशंका ने रेलवे प्रशासन को सकते में ला दिया है। वहीं इंजीनियरिंग विभाग की बड़ी चूक को भी उजागर किया है। स्टेशन के आउटर के पास की पटरियों के रख-रखाव को लेकर इस तरह की लापरवाही से स्पष्ट है कि पटरियों की लगातार जांच नहीं की जाती है। बोहानी रेलवे स्टेशन के पास ये हादसा होम सिग्नल से लूप लाइन की ओर मुड़ने के दौरान प्वाइंट 102 पर हुआ था। स्टेशन के आउटर पर होने की वजह से ट्रेन की रफ्तार काफी कम थी। जैसे ही पहिए पटरी से उतरे और आवाज आई। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया था। सिर्फ एक डिब्बा ही पटरी से उतर पाया और ट्रेन पलटने से बच गई। जांच हुई तो हादसे वाले स्थान के पास 300 एमएम का लोहे का टुकड़ा मिला।

यह भी पढ़ेंः-छेड़छाड़ पर जान से मारने की धमकी देने के दूसरे दिन ही फंदे से लटकता मिला युवती का शव

पमरे जीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने गुरुवार को उच्च स्तरीय जांच के निर्देश जारी किए। जांच में यह देखा जाएगा कि बुधवार रात 8.30 बजे बोहानी स्टेशन के पास हुए हादसे की असल वजह क्या थी। लोहे का टुकड़ा वहां कैसे पहुंचा। इंजीनियरिंग विभाग पटरियों की देखरेख में कैसे चूक कर गया। आरपीएफ की गश्ती दल को क्यों नहीं पता चला। वहीं आरपीएफ ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। साजिश को अंजाम देने वाले का पता लगाने के लिए आरपीएफ ने अलग टीम गठित की है। घटनास्थल और रेल पटरी के आसपास रहने वाले संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें