मुंबई समेत महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में होगी बारिश, फिर बदलेगा मौसम

0
35
rain-in-maharashtra

मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार से मौसम एक बार फिर करवट लेगा। मुंबई समेत राज्य के तटीय इलाकों में बादल छाये रहने व बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं का असर महाराष्ट्र पर पड़ेगा। इससे कहीं-कहीं बे मौसम बारिश तो कहीं आसमान मंे बदली देखने को मिलेगी।

मकर संक्रांति के बाद मौसम बदलता है और गर्मी दस्तक देती है, लेकिन इस साल पल-पल बदल रहे मौसम ने विशेषज्ञों को भी हैरान कर दिया है। इस बदलाव का कारण मौसम वैज्ञानिक ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन बता रहे हैं। इस समय मुंबई में गुलाबी ठंड पड़ रही है और न्यूनतम पारा 18 से 21 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..ईडी की बड़ी कार्रवाई, शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार में TMC नेता कुंतल घोष गिरफ्तार

महाराष्ट्र में अलर्ट जारी –

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के लिए पांच दिन का अलर्ट जारी किया है। वैज्ञानिकों के अनुसार मौसम सर्द रहेगा, कहीं-कहीं बारिश होगी। इसकी वजह से फिलहाल अभी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को संक्रामक बीमारियों से सतर्क रहने की चेतावनी भी दी है। ऐसे मौसम में सर्दी, खांसी व बुखार भी हो सकता है, वहीं वायु प्रदूषण की वजह से भी तरह-तरह की बीमारियां हो रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)