Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डIT raid: गहलोत सरकार में गृह मंत्री राजेंद्र यादव के घर समेत...

IT raid: गहलोत सरकार में गृह मंत्री राजेंद्र यादव के घर समेत कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

जयपुरः आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को जयपुर के बड़े राजनीतिक और कारोबारी समूह पर छापेमार कार्रवाई की है। आयकर ने सुबह देश के चार राज्यों राजस्थान सहित दिल्ली, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में विभाग ने छापेमारी की है। अज अलसुबह कारोबारी समूह के आवास, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमें पहुंची। मिड-डे मील की सप्लाई में गड़बड़ी को लेकर हुई इस छापेमारी में विभाग के हाथ राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव तक भी पहुंचे हैं। मंत्री और उनके रिश्तेदारों के यहां सुबह से ही टीमें सर्च कर रही हैं। छापों को लेकर यादव ने कहा कि उनका मिड डे मील से कोई लेना देना नहीं है।

ये भी पढ़ें..भारत को काट्सा प्रतिबंधों से स्थायी छूट देने की उठी मांग, भारतीय मूल के सांसद ने पेश किया विधेयक

राजेंद्र यादव के 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

मंत्री और उनके रिश्तेदारों की कंपनी की कोटपूतली स्थित राजस्थान फ्लेक्सिबल पैकिंग फैक्टरी सहित अन्य ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव इस कंपनी के निदेशक हैं। कम्पनी के प्रबंधक मधुर यादव है। मधुर यादव राज्यमंत्री राजेंद्र यादव का बड़े बेटे है। यादव और उनके रिश्तेदारों के 50 से ज्यादा ठिकानों पर विभाग के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं। बुधवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे विभाग की टीमें मंत्री के जयपुर और कोटपूतली के ठिकानों पर पहुंची। यादव कोटपूतली (जयपुर) से विधायक हैं।

यहां उनके रिश्तेदारों की एक फैक्टरी पर भी छापा मारा गया है। बताया जा रहा है कि फैक्टरी में मिड-डे मील सप्लाई के लिए कट्टे बनाए जाते हैं। कार्रवाई में लगभग 100 वाहनों का भी इस्तेमाल किया गया है। आयकर ने जयपुर में मंत्री के बेटों के घर सहित उत्तराखंड, गुड़गांव में भी छापा मारा है। जयपुर में राज्यमंत्री यादव के सिविल लाइंस स्थित सरकारी घर और बनी पार्क के निजी आवास सहित मालवीय नगर के ऑफिस में भी आयकर के अधिकारी पहुंचे हैं। आयकर विभाग के ऑपरेशन से अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है। यह छापेमारी मिड- डे मिल और पौष्टिक आहार बनाने वाले निर्माता, सप्लाई करने वालों, उनके सहयोगियों और परिचितों के यहां की जा रही है।

जयपुर में निर्माता और सप्लायर के घर, फैक्टरी, कार्यालय, गोदामों और कोटपूतली में सहयोगियों के ठिकानों पर जांच चल रही है। यह मामला 2018 का बताया जा रहा है। विभाग को मिली जानकारी के अनुसार ठेके लेकर घोटाला किया जा रहा था। इसमें तत्कालीन राज्य सरकारों का हाथ रहा है, जिसकी एवज में राजनीतिक फंडिंग की जाती रही है। गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने छापेमारी की कार्रवाई को लेकर कहा है कि न तो उनका मिड डे मील का कोई काम है और न ही पॉलिटिकल फंडिंग से उनका कोई लेना-देना है। अगर राजनीतिक दुर्भावना से उन पर यह कार्रवाई होगी तो उसका वे मुकाबला करेंगे। उन्होंने समर्थकों और पार्टी के लोगों से अपील की है कि कोई कानून हाथ में नहीं लें, क्योंकि हम लोग सच्चाई के साथ अपना काम करते हैं और बिजनेस करना कोई अपराध नहीं है।

वहीं राजेंद्र यादव ने कहा अगर गलत नीयत से हम पर कारवाई हुई है तो कार्रवाई करने वाला भुगतेगा लेकिन मैं अपने कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के लोगों से कानून हाथ में नहीं लेने और शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। हम लोग सच्चाई पर चल रहे हैं अगर कोई गलत चीज होगी तो सामने आ जाएगी। आयकर विभाग हमसे कोई जवाब मांगेगा तो हम उन्हें जवाब भी देंगे। मंत्री यादव ने कहा कि राजनीतिक दुर्भावना से अगर उन पर कोई कार्रवाई की जा रही है तो उसके खिलाफ वह लड़ाई लड़ेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें