बाॅलीवुड इंडस्ट्री में निगाहों में बने रहना बेहद जरूरीः शमिता शेट्टी

38

मुंबईः बाॅलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने वर्ष 2000 में फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने कहा कि अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही उन्हें कभी भी ज्यादा फिल्में करने का ख्याल नहीं आया। उनकी आखिरी फिल्म ‘कैष’ साल 2007 में रिलीज हुई थी।

इसके बाद शमिता ने हाल ही में वेब सीरीज ब्लैक विडोज के साथ अभिनय में अपनी वापसी की है। आने वाले समय में वह सुश्रुत जैन की ‘द टेनेंट’ में नजर आने वाली हैं। शमिता ने कहा कि दुर्भाग्य से आप एक ऐसी इंडस्ट्री में हैं, जहां निगाहों से दूर जाने का मतलब है कि आप लोगों के दिमाग से भी दूर चले गए हैं और मेरे ख्याल से ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ है।

यह भी पढ़ें-सीएम योगी बोले-पूर्वांचल के विकास में बाधा बन रहे माफियाओं पर…

शमिता ने कहा कि पहले-पहले मुझे इन सबका बुरा लगता था, लेकिन अब मुझे इसकी कोई चिंता नहीं है क्योंकि करने के लिए कई सारी चीजें हैं और एक इंसान के तौर पर अगर मैं खुश हूं, तो यही सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। मैं अपने समय का सदुपयोग कुछ न कुछ सीखने में करती हूं ताकि एक इंसान के तौर पर मेरा खुद का विकास हो सके और मैं इन चीजों के साथ खुश हूं।