Tuesday, April 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशबगटूई कांडः अधिवक्ता ने सीबीआई पर लगाए गंभीर आरोप, कोर्ट से तथ्य...

बगटूई कांडः अधिवक्ता ने सीबीआई पर लगाए गंभीर आरोप, कोर्ट से तथ्य छिपाने की कही बात

कोलकाता: बीरभूम जिले के बगटुई नरसंहार मामले में गिरफ्तार किए गए तृणमूल नेता अनारूल हुसैन का मोबाइल जब्त कर कोर्ट में इस बारे में जानकारी नहीं देने का आरोप केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) पर लगा है। अनारूल के अधिवक्ता अनिर्वाण गुहा ठाकुर्ता ने यह आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि हुसैन की गिरफ्तारी के बाद से ही केंद्रीय एजेंसी ने उनका फोन जब्त कर लिया था। नियमानुसार आरोपित के पास से जो कुछ भी जब्त किया गया है उसे कोर्ट में जानकारी देनी होती है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं किया जा रहा जो गलत है।

उन्होंने दावा किया कि सीबीआई तथ्यों से छेड़छाड़ कर रही है और न्यायालय को अंधेरे में रखना चाहती है इसलिए ऐसा किया जा रहा है। दूसरी ओर यह भी आरोप है कि अनारूल को जेल में पुलिस वालों ने बीयर पिलाया है। इसका फोटो और वीडियो भी वायरल हुआ था। इस बारे में न्यायालय को जानकारी दी गई है। गुरुवार को ही हुसैन को कोर्ट में पेश किया गया था जहां केंद्रीय एजेंसियों ने यह जानकारी दी है। हालांकि अनारूल ने दावा किया था कि उसने बीयर नहीं पी है।

यह भी पढ़ेंः-PM मोदी के दौरे से पहले जम्मू में CISF जवानों से…

उल्लेखनीय है कि बगटुई गांव में गत 21 मार्च की रात तृणमूल नेता भादू शेख की हत्या के बाद उसके 70 से 80 समर्थकों ने आगजनी की थी जिसमें नौ लोग झुलस कर मारे गये थे। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर घटना की सीबीआई जांच हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें