Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलISSF World Cup: भारतीय महिला टीम ने 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा...

ISSF World Cup: भारतीय महिला टीम ने 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक

लीमा: भारतीय महिला 25 मीटर पिस्टल टीम ने पेरू के लीमा में चल रही आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। मनु भाकर, रिदम सांगवान और नाम्या कपूर ने फाइनल में यूएसए के एब्बी रसेल लीवरेट, केलीयन मॉर्गन एबेलन और एडा क्लाउडिया कोरखिन को 16-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। फ्रांस ने यूक्रेन को 17-7 से मात देकर कांस्य पदक पर कब्जा किया। इनके अलावा आदर्श सिंह ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मेन्स इवेंट में रजत पदक जीता।

ये भी पढे़..15 अक्टूबर से पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे कोचिंग सेंटर, साथी ही मिली ये छूट

तीस साल की सरनोबत ने क्वालीफाइंग में 591 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहने के बाद फाइनल में 39 का स्कोर किया। उन्होंने फाइनल के तीसरे, चौथे, पांचवे और छठी सीरीज में पूरे अंक हासिल किये। फ्रांस की मथिल्डे लामोले को रजत पदक मिला, जिन्होंने फाइनल में 31 अंक बनाये। इससे पहले, 14 वर्षीय नाम्या कपूर ने हमवतन मनु भाकर सहित दिग्गज निशानेबाजों को चौंकाते हुए लीमा की लास पालमास शूटिंग रेंज में जूनियर महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था। भारतीय दल ने अब तक इस टूर्नामेंट में 19 पदक जीते हैं, जिसमें 9 स्वर्ण, 7 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं। इससे पहले, चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता था। तोक्यो ओलंपिक से पहले यह भारतीय निशानेबाजी टीम का अंतिम टूर्नामेंट है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें