Home दुनिया Israel Hamas War: फिलिस्तीनी शव को चुरा रहे Israel सैनिक, हार्ट, लीवर...

Israel Hamas War: फिलिस्तीनी शव को चुरा रहे Israel सैनिक, हार्ट, लीवर और किडनी जैसे पार्ट निकालने का दावा, जानें पूरी खबर

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध पिछले काफी दिनों से लगातार जारी है। इसी दौरान अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी। दरअसल बात ये है कि, लेबनान के एक चैनल ने दावा किया है कि, इजरायल के सैनिक फिलिस्तीनियों के शव चुरा रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वो इन शवों से हार्ट, लीवर और किडनी जैसे पार्ट को निकाल रहे हैं।

Israel-Hamas War: गाजा में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार

इजरायल ने चुराया था फिलिस्तीनियों के शव

चैनल अल मयादीन ने गाजा के सरकारी मीडिया के हवाले से बताया है कि, हाल ही में इजरायल ने 80 फिलिस्तीनी शवों को चुराया था फिर इन्हें लौटाया भी। लेकिन इनके अंग निकाल लिए गए थे। बताया ​गया कि, इजरायल ने इसकी जानकारी भी नहीं दी कि ये शव कहां से आए। दावा है कि, इजरायल ने इन शवों को -40 डिग्री सेलसियस तापमान में रखा था।

Israel Hamas War: बंधकों के परिवारों से मिलकर बोलें मेयर एरिक एडम्स, कहा Hamas का खात्मा होना चाहिए

कब्र से निकाले शव

ये भी दावा किया जा रहा है कि, इजरायल पहले जबालिया में कब्रों को अपवित्र कर रहा था, मतबल कब्र से शवों को निकाला जा रहा था। एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि, अल-फलूजा कब्रिस्तान, अली बिन मारवान, शेख राडवान, अल-शुहादा और शेख शाबान कब्रिस्तान और सेंट पोर्फिरियस चर्च कब्रिस्तान समेत कई जगहों की कब्र से शव निकाले गए हैं।

बता दें कि साल 2021 में अंत में इजरायल ने कानून बनाया था कि सेना और पुलिस फिलिस्तीनी शवों को बरामद कर सकती है। शवों से अंग निकालकर मेडिकल कॉलेजों में दिए जाते हैं या फिर उनके अंग निकालकर बेचे जाते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version