Home दुनिया Israel-Hamas War: गाजा में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 20 हजार के...

Israel-Hamas War: गाजा में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार

Israel-Hamas War, गाजाः इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इस बीच, गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय ने जानकारी दी है कि 7 अक्टूबर को इजराइल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार हो गया है।

8000 से अधिक बच्चों की मौत

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को बयान में कहा गया कि मृतकों में 8,000 से अधिक बच्चे और 6,200 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 52,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 6,700 अन्य लापता हैं। इसमें कहा गया है कि इजराइली हमलों में कुल 310 चिकित्सा कर्मचारी, 35 नागरिक सुरक्षा कर्मी और 97 पत्रकार मारे गए।

ये भी पढ़ें..Israel Hamas war: गाजा में युद्धविराम के लिए तैयार इजरायल, बताया किस शर्त पर रूकेगी लड़ाई

इस बीच, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वेस्ट बैंक के हेब्रोन और बेथलहम शहरों में इजराइली सैनिकों के साथ झड़प में दो फिलिस्तीनी मारे गए। आधिकारिक फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी WAFA के अनुसार, 7 अक्टूबर को इजराइली-फ़िलिस्तीनी संघर्ष का नया दौर शुरू होने के बाद से कब्जे वाले क्षेत्रों में इजराइली गोलीबारी में मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या 303 हो गई है।

7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर किया था हमला

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला किया था। इस दौरान हमास ने इजराइल पर करीब 5000 रॉकेट दागे। इसके बाद से इजराइल गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमले कर रहा है। इन हमलों में हजारों लोग मारे गए हैं। इजरायली सेना अब गाजा पर जमीनी हमले के लिए तैयार है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version