Featured मनोरंजन

Israel-Palestine Crisis: इजराइल में युद्ध से बिगड़े हालात के बीच अभिनेत्री नुसरत भरूचा फंसी, नहीं हो पा रहा संपर्क !

Nushrat-Bharucha-Israel-Palestine Crisis Israel-Palestine Crisis: इजराइल-फिलिस्तीन में जारी जंग के बीच बॉलीवुड से एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। इज़राइल में युद्ध से बिगड़े हालात के बीच 38 वर्षीय अभिनेत्री नुसरत भरुचा (nushrat  bharucha) इजराइल में फंस गई हैं। उनकी टीम ने बताया कि नुसरत से संपर्क नहीं हो पा रहा है। वह हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए वहां गई थीं। वहीं नुसरत भरूचा की टीम ने इस संबंध में मुंबई में बयान जारी कर चिंता जताई है। बयान में कहा गया, 'दुर्भाग्य से नुसरत (nushrat bharucha) इजराइल में फंस गई हैं। वह वहां हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने गई थीं। टीम के एक सदस्य के मुताबिक, 'उनसे आखिरी बार शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे संपर्क हुआ था। वह एक तहखाने में सुरक्षित थी। इसके बाद हमारा उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।' अगर नुसरत नहीं मिलीं तो भारतीय विदेश मंत्रालय से मदद मांगी जाएगी। हालांकि, अब नई जानकारी सामने आई है कि एक्ट्रेस से संपर्क किया गया है। वह अब भारत वापस आ रही हैं। ये भी पढ़ें..Israel Hamas Conflict: हमास के हमले में अब तक 300 इजरायल नागरिकों की मौत, आसमान पर गरज रहे रॉकेट

मेघालय के 27 नागरिक फंसे

इसके अलावा मेघालय के कुछ नागरिक भी इजराइल में फंसे हुए हैं। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड कोंगकल संगमा ने कहा है कि उनके राज्य के 27 नागरिक इज़राइल में फंसे हुए हैं। संगमा ने अपने अधिकारी से कहा है कि उनकी सुरक्षित घर वापसी के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क किया गया है। Israel-Hamas-Conflict

भारतीयों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

इज़राइल पर हमास के आतंकवादी हमले के बाद, फिलिस्तीन में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने रामल्ला में सभी भारतीय नागरिकों से आपात स्थिति या किसी सहायता की आवश्यकता होने पर सीधे कार्यालय से संपर्क करने को कहा है। प्रतिनिधि कार्यालय ने 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन जारी की है। 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन: जवावल: 0592-916418, WhatsApp: +970-59291641 केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, इजराइल में नागरिकों पर हमले दुर्भाग्यपूर्ण हैं. भारत सरकार पहले ही कह चुकी है कि हम इजराइल के साथ खड़े हैं। उधर, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि हम युद्ध के लिए तैयार हैं और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। Nushrat-Bharucha

हमले में 300 से अधिक इज़रायली नागरिक की मौत

गौरतलब है कि गाजा पट्टी में बढ़े तनाव के बीच हमास के आतंकियों ने इजराइल पर भारी संख्या में रॉकेट दागे हैं। इस भीषण आतंकवादी हमले में 300 से अधिक इज़रायली नागरिक मारे गए हैं। इसके अलावा 1590 घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उधर, इजराइल के जवाबी हमले में 200 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की जान चली गई। पूरी रात दोनों तरफ से रॉकेट दागे गए। आज सुबह भी आसमान में मिसाइलें और रॉकेट गरज रहे हैं। वहीं इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे हमला बताया है। उन्होंने कहा है कि हमास को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)