Sunday, October 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदुनियाघर पर हुए हमला से बौखलाए इजरायली पीएम नेतन्याहू, 24 घंटे हिजबुल्लाह...

घर पर हुए हमला से बौखलाए इजरायली पीएम नेतन्याहू, 24 घंटे हिजबुल्लाह के 175 ठिकानों को किया तबाह

Israel Iran War , नई दिल्ली: ईरान समर्थित हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच युद्ध ने बेहद खतरनाक मोड़ ले लिया है। इजरायली सेना लगातार लेबनान और गाजा पर हमले कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इजरायली वायुसेना ने दक्षिणी लेबनान में 65 से ज्यादा हिजबुल्लाह आतंकियों को मार गिराया है और 175 से ज्यादा ठिकानों को नष्ट कर दिया है।

24 घंटे हिजबुल्लाह के 175 ठिकानें तबाह

इजराइल गाजा पट्टी के उत्तरी, दक्षिणी और मध्य हिस्सों में ऑपरेशनल एक्टिविटी जारी रखे हुए है। पिछले 24 घंटे में गाजा पट्टी और लेबनान में करीब 175 आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया। जिन ठिकानों पर हमला किया गया, उनमें हमास और हिजबुल्लाह आतंकी संगठनों के हथियार भंडारण सुविधाएं, लॉन्चिंग पिट और आतंकी बुनियादी ढांचा स्थल शामिल हैं।

हमें मारने की कोशिश करने वालों ने बहुत बड़ी गलती की

दरअसल शनिवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कैसरिया स्थित निजी घर पर हिजबुल्लाह के ड्रोन हमले से पूरे मध्य पूर्व में खलबली मच गई। गनीमत रही कि ड्रोन हमले के वक्त घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था। किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं, नेतन्याहू ने शनिवार को एक बयान जारी किया।

ये भी पढ़ेंः- Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह ने इजरायली PM नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से किया हमला, बाल-बाल बचे !

उन्होंने कहा, ‘आज मुझे और मेरी पत्नी को मारने की कोशिश करने वाले ईरानी एजेंटों ने बहुत बड़ी गलती की है। यह हमला उन्हें युद्ध जारी रखने से नहीं रोक पाएगा और जो कोई भी इजरायलियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे “भारी कीमत” चुकानी पड़ेगी। यह हमला उनके इरादों को कमजोर नहीं कर सकता। मैं वादा करता हूं कि हम आपके आतंकवादियों का सफाया करते रहेंगे। हम गाजा से अपने बंधकों को वापस लाएंगे, हम उत्तर में अपने निवासियों को वापस लाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें