Featured दुनिया

Israel Gaza Attack: गाजा की मदद को आगे आया अमेरिका, राष्ट्रपति बाइडेन ने किया ये बड़ा ऐलान

US-President-Joe-Biden Israel Gaza Attack: आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ इजराइल की कार्रवाई उस वक्त शक के घेरे में आ गई, जब युद्ध के बारहवें दिन गाजा में एक अस्पताल पर रॉकेट से हमला किया गया। इस हमले में 500 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हमले की हर तरफ निंदा हो रही है। जबकि इजराइली सेना इस हमले से इंकार कर रही है। उधर बमबारी के बीच बुधवार को इजराइल पहुंचे अमेरिका ने इजराइल पर हमास के हमले और नागरिकों के खिलाफ सभी तरह की हिंसा की निंदा की। साथ ही गाजा के लिए सहायता के आग्रह वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को वीटो किया। तेल अवीव में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा और वेस्ट बैंक की सहायता के लिए नई अमेरिकी फंडिंग में 100 मिलियन डॉलर देने का ऐलान किया। ये भी पढ़ें..गाजा अस्पताल पर हुए हमले पीछे इजराइल का हाथ नहीं…नेतन्याहू को मिला राष्ट्रपति Joe Biden का साथ

गाजा को मानवीय सहायता आज से शुरू हो जाएगी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने बुधवार को कहा कि मिस्र इजरायल और हमास आतंकवादियों के बीच युद्धग्रस्त क्षेत्र गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने पर सहमत हो गया है। मिस्र मानवीय सहायता भेजने के लिए राफ़ा सीमा खोलेगा। शुरुआत में शुक्रवार तक गाजा में मानवीय सहायता के 20 ट्रक भेजने पर सहमति बनी है। बाइडन ने इजराइल से विशेष विमान एयर फोर्स वन में चढ़ते समय पत्रकारों को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ अपनी बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि गाजा को मानवीय सहायता शुक्रवार तक शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति सिसी ने गाजा को मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए राफा सीमा खोलने को मंजूरी दे दी है। दोनों नेता मध्य पूर्व में स्थिरता बनाए रखने, संघर्ष रोकने और स्थायी शांति हासिल करने के प्रयासों के लिए संयुक्त राष्ट्र के आह्वान पर तत्काल काम करने पर सहमत हुए। इजराइल सरकार ने मिस्र की सीमा से बमबारी वाले क्षेत्र में मानवीय सहायता को प्रवेश करने से नहीं रोकने का भी वादा किया है। बिडेन ने कहा कि जब उन्होंने इज़राइल के लिए उड़ान भरी, तो उनका मुख्य उद्देश्य गाजा को मानवीय सहायता पहुंचाना और इसके लिए शीघ्र व्यवस्था करना था।

100 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता का ऐलान

इससे पहले, अपनी इज़राइल यात्रा के दौरान, बिडेन ने गाजा और वेस्ट बैंक के लिए 100 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि यह मदद युद्ध प्रभावित और विस्थापित फ़िलिस्तीनियों के लिए है। ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी ताकि यह मदद जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे न कि हमास या आतंकवादी समूहों तक। गौरतलब है कि बाइडन के इजराइल दौरे से पहले गाजा शहर के अल-अहली अस्पताल में भीषण विस्फोट हुआ था, जिसमें करीब 500 लोगों की मौत हो गई थी।इस घटना से नाराज मिस्र के राष्ट्रपति सिसी समेत अरब नेताओं ने जॉर्डन में बाइडेन के साथ तय बैठक रद्द कर दी थी।इस घटना के लिए अरब देशों ने इजराइल को जिम्मेदार ठहराया था।  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)