Featured टॉप न्यूज़ दुनिया

इजराइली हमास जंग के बीच अमेरिका ने सीरिया पर किया Airstrike, कई आतंकी ठिकानें ध्वस्त

russian-air-strike-on-syria America Air Strike Syria: इजराइल-हमास युद्ध का आज 21वां दिन है। फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास द्वारा इजराइल पर हमले के बाद पूरी गाजा पट्टी युद्ध की आग में जल रही है। इजराइल ने हवाई हमले के बाद जमीनी हमले की पूरी तैयारी कर ली है। इजराइली टैंकों ने गाजा में भारी तबाही मचाई है। इस बीच अमेरिका ने सीरिया पर हवाई हमले (Air Strike) किए हैं।

अमेरिकी सेना ने शुक्रवार तड़के सीरिया पर बरसाए गोले

अमेरिकी सेना ने शुक्रवार तड़के पूर्वी सीरिया में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए। पेंटागन की रिपोर्ट के मुताबिक ये हमले अमेरिकी ठिकानों और कर्मियों के खिलाफ हाल के ड्रोन और मिसाइल हमलों का जवाब है। इससे पहले पिछले हफ्ते सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया गया था। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम एशिया में करीब 900 अमेरिकी सैनिकों को तैनात किया गया है। ये भी पढ़ें..पाकिस्तान ने फिर तोड़ा संघर्षविराम, गोलीबारी में दो जवान सहित 6 जख्मी, पांच रेंजर ढेर इजराइली युद्धक विमानों ने गुरुवार को खान यूनिस (गाजा) में रिहायशी इलाकों पर बमबारी की। इससे पहले, इजराइली टैंकों और सैन्य टुकड़ियों ने गाजा में हमास के ठिकानों पर सीमित जमीनी हमला किया था। ज़मीनी हमले से पहले, टैंकों और पैदल सेना इकाइयों ने हमास-नियंत्रित गाजा में रात भर छापेमारी की। इस स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि गाजा पट्टी में ईंधन खत्म होने की कगार पर है। इस वजह से वह इलाके में राहत कार्य रोकने के लिए मजबूर हो जायेंगे। Hamas commander Bilal al-Qadra killed air strike

इजराइल के हवाई हमलों में कई इमारते ध्वस्त

इजराइल की वायुसेना ने एक वीडियो जारी कर कुछ बंधकों को छुड़ाने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन दक्षिणी इजराइल सीमा के पास किबुत्ज़ बेरी में अंजाम दिया गया। हमास ने यह भी दावा किया है कि इजराइली हवाई हमलों में गाजा में 50 बंधकों की मौत हो गई है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में 1600 लोगों के लापता होने की खबर है। इनमें 900 बच्चे भी हैं। हवाई हमलों में ध्वस्त हुई इमारतों में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। इजराइली वायुसेना ने हमास के 250 ठिकानों को निशाना बनाया है। इजराइल की सेना आज आगे बढ़ सकती है। Israel-Hamas-Conflict

हमास-इजराइल जंग में 7,000 से ज्यादा लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि मिसाइल ने इजराइली सीमा के पास मिस्र के लाल सागर पर तबा शहर में एक चिकित्सा सुविधा को निशाना बनाया। इसमें छह लोगों की मौत हो गयी। लेकिन इजराइल ने इस हमले से इनकार किया है। गौरतलब है कि इजराइल-हमास युद्ध का आज 21वां दिन है। हमास के हमले के जवाब में इजराइली सेना लगातार कार्रवाई कर रही है। गाजा पट्टी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इजराइल की बमबारी में अब तक 7,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। हमास के हमलों में अब तक 1400 से ज्यादा इजराइली नागरिकों की मौत हो चुकी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)