देश Featured

PM Modi ने इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की, इन मुद्दों पर लेकर हुई चर्चा

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी को इजराइल-हमास संघर्ष के हालिया घटनाक्रम की जानकारी दी और चर्चा हुई। पीएम कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का फोन पर कॉल आया। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पीएम मोदी को चल रहे इज़राइल-हमास संघर्ष में हाल के घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी। दोनों नेताओं ने समुद्री यातायात की सुरक्षा को लेकर चिंताएं साझा कीं। वहीं पीएम मोदी ने प्रभावित आबादी को निरंतर मानवीय सहायता की आवश्यकता दोहराई और बातचीत और कूटनीति के माध्यम से सभी बंधकों की रिहाई सहित संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान पर जोर दिया। दोनों नेता संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए। ये भी पढ़ें..रोहिंग्याओं को शरण देने वाले चार लोग गिरफ्तार, कई लोगों के खिलाफ एक्शन

पीएम मोदी ने पोस्ट कर कहा-

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ चल रहे इजरायल-हमास संघर्ष पर विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ, जिसमें समुद्री यातायात की सुरक्षा पर साझा चिंताएं भी शामिल थीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रभावितों के लिए निरंतर मानवीय सहायता के साथ क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के पक्ष में भारत के निरंतर रुख पर प्रकाश डाला।’’

7 अक्टूबर को हमास-इजराइल के बीच शुरू हुई थी जंग

गौरतलब है कि यह युद्ध 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए भीषण हमले के बाद शुरू हुआ था। इसमें अब तक करीब 20,000 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 19 लाख लोग विस्थापित हुए हैं। वहीं इजराइल ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा को निशाना बनाकर हमले किए, जिसमें 28 फिलिस्तीनी मारे गए। इज़राइल ने गाजा के उत्तरी भाग में एकमात्र संचालित अस्पताल पर भी छापा मारा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)