Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाIsrael-Hamas war: जंग के बीच गाजा में खाने के पड़े लाले, ...

Israel-Hamas war: जंग के बीच गाजा में खाने के पड़े लाले, दूध के लिए तरस रहे मासूम

israel-hamas-war

Israel-Hamas war: इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के एक हफ्ते बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं। इजराइल के लगातार हमलों और गाजा छोड़ने के ऐलान के बाद वहां भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। आम लोगों को जहां ब्रेड और अंडे जैसी रोजमर्रा की चीजें भी नहीं मिल रही हैं। वहीं बच्चे दूध के लिए तरस रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों को पीने के पानी की भी कमी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न होने से फोन भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं।

हमास के हमले के बाद इजराइल ने की पूर्ण नाकाबंदी

दरअसल हमास के हमले के बाद इजराइल ने गाजा में खाद्य आपूर्ति रोकने और बिजली काटने के लिए पूर्ण नाकाबंदी लगा दी है। इसके चलते दुकानों में कई सामान खत्म हो रहे हैं। दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में मौजूद इयाद अबू मुतलक ने कहा कि यहां बिजली, भोजन और पानी की समस्या है। इस समस्या का समाधान केवल ऊपर वाला ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि वह चार बेकरी देखकर यहां आये हैं। कहीं रोटी नहीं है तो कहीं इतनी लंबी कतार है कि रोटी मिलना मुश्किल लग रहा है।

ये भी पढ़ें.भारत का ‘ऑपरेशन अजय’ जारी, इजराइल से भारतीयों को लेकर दो और विमान पहुंचे दिल्ली

Israel-Palestine-Crisis-Helpline-number

खाने को तरस रहे लोग

दक्षिणी गाजा में लोगों की बाढ़ आ गई है, क्योंकि इजराइल ने शुक्रवार को कहा कि गाजा के उत्तर में रहने वाले लोगों को दक्षिण की ओर चले जाना चाहिए। खान यूनिस में मौजूद एम सलेम ने कहा कि यहां लोग खाने के लिए तरस रहे हैं। अंडा, चावल, गन्ना कुछ भी नहीं मिलता। बच्चे को दूध भी नहीं मिल रहा है। वहीं, इजराइल ने कहा है कि उसने लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए उत्तर छोड़ने के लिए कहा था कि वे संघर्ष में न फंसें।

संयुक्त राष्ट्र ने इजराइल से किया मानवीय कदम उठाने का आग्रह

इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने इजराइल से गाजा में मानवीय कदम उठाने का आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए के कमिश्नर जनरल फिलिप लाज़ारिनी ने कहा कि पानी लोगों के लिए आखिरी जीवन रेखा है। मैं अपील करता हूं कि मानवीय सहायता की अनुमति देने के लिए घेराबंदी अब हटा दी जानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो लोग डिहाइड्रेशन से मरने लगेंगे। इनमें छोटे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें