Israel Hamas War: हमास की अब खैर नहीं, इजराइली सेना ने गाजा पट्टी को चारों तरफ से घेरा

0
21

Israel-Hamas-War

Israel Hamas War-तेल अवीवः इजराइली सेना अब गाजा में आर-पार की लड़ाई में लगी हुई है। गाजा में युद्ध के 30वें दिन आज (रविवार) सुबह भी टैंक, रॉकेट और मिसाइलें गरज रही हैं। इजराइल ने गाजा के कोने-कोने में जाल बिछाकर फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के हजारों आतंकियों को घेर लिया है। जमीन से लेकर आसमान तक हमला करके इन्हें खत्म किया जा रहा है। हमास के बंकरों और सुरंगों से घातक हथियारों का जखीरा बरामद हो रहा है।

बीते कई दिनों से जमीनी लड़ाई लड़ रही इजराइली सेना

बता दें कि इजराइल की सेना बीते कई दिनों से गाजा में जमीनी लड़ाई लड़ रही है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने सीमा के पास दक्षिणी गाजा में एंटी टैंक मिसाइल से इजराइली जमीनी बलों को निशाना बनाया. इजराइली सुरक्षा बलों ने इस हमले को नाकाम कर दिया. वेस्ट बैंक के अन्य स्थानों के अलावा जेनिन, नब्लस और टुल्करम में पूरी रात इजराइली सैन्य हमले जारी रहे। पूरे वेस्ट बैंक में इज़रायली सेना और हमास आतंकवादियों के बीच झड़पें हुई हैं।

ये भी पढ़ें..पाकिस्तान ने फिर तोड़ा संघर्षविराम, गोलीबारी में दो जवान सहित 6 जख्मी, पांच रेंजर ढेर

Israel-Hamas-War

इस बीच हमास का समर्थन कर रहे हौथी विद्रोहियों ने इजराइल पर मिसाइलें दागीं। इज़राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा है कि उत्तर से दक्षिण गाजा तक निकासी मार्ग सुबह कुछ समय के लिए खुला रहेगा। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली युद्धक विमानों ने एक इमारत की छत और पास के सुरंग शाफ्ट पर स्थित हमास आतंकवादी ढांचे को नष्ट कर दिया। इस सुरंग से भारी मात्रा में घातक हथियारों का जखीरा मिला है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)