Israel-hamas war, गाजा पट्टीः गाजा पट्टी में युद्धविराम समाप्त होते ही आठवें दिन एक बार फिर जमीन पर टैंक तो आसमान में रॉकेट और मिसाइलें गरज रही हैं। फ़िलिस्तीनी आतंकवादी संगठन द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद शुरू हुई झड़प पूरी रात जारी रही। आज (शनिवार) सुबह भी कई इलाकों में इजराइल के सुरक्षा बलों और हमास आतंकियों के बीच झड़प हुई है।
युद्धविराम समाप्त होते ही रातभर चली भीषण लड़ाई
रिपोर्ट के मुताबिक, अस्थायी युद्धविराम समाप्त होने के बाद दक्षिणी गाजा में रातभर भीषण लड़ाई हुई। इसके अलावा दमिश्क के पास भी इजराइली जेट्स ने हमला किया है। इससे वहां भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा इजराइली सेना ने गाजा में हमास और अन्य आतंकवादी समूहों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया है। फ़िलिस्तीनी एन्क्लेव के दक्षिणी हिस्से में अभी भी गोलीबारी जारी है।
इसके अलावा खान यूनिस और रफाह इलाके में भी भीषण लड़ाई चल रही है। खान यूनिस में हमास का खूंखार कमांडर मौजूद है । इजराइली सुरक्षा बलों ने गाजा सिटी और बेइत लाहिया में घेराबंदी कड़ी कर दी है। इजराइली सेना ने खान यूनिस के लोगों को तुरंत इलाका छोड़ने की चेतावनी जारी की है।
हमास पर चौतरफा हमला कर रही इजराइली सेना
इस पूरी घटना पर इजराइली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने एक्स पर कहा है कि आईडीएफ बंधकों को हमास के कब्जे से छुड़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। 24 घंटों के भीतर, गाजा में हमास के ऑपरेशनल कमांड सेंटर नष्ट कर दिए गए। इन भूमिगत केंद्रों से हमास के आतंकवादी हमला कर रहे थे। इजराइल की थल और वायु सेना के हमले में हमास को भारी नुकसान हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)