Featured दुनिया

हमास के खात्मे तक नहीं रुकेगी जंग, युद्ध विराम के कयासों के बीच प्रधानमंत्री नेतन्याहू का बड़ा ऐलान

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। 7 अक्टूबर को इजरायल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से अब तक 19,667 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। वहीं अमेरिका समेत यूरोपीय देश लगातार इजरायल पर युद्धविराम के लिए दबाव बना रहे हैं। उधर युद्ध विराम के कयासों के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा ऐलान किया है।

हमास के खात्मे तक गाजा में युद्ध विराम नहीं

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के खात्मे तक गाजा में युद्धविराम नहीं होगा। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, हम तब तक लड़ना बंद नहीं करेंगे जब तक हम अपने तय किए गए सभी उद्देश्यों को हासिल नहीं कर लेते। दरअसल इजरायल के तीन उद्देश्यों में हमास का खात्मा और हमास द्वारा पकड़े गए बंधकों की रिहाई शामिल है। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली सेना गाजा में हर जगह हमास आतंकियों पर हमला कर रही है। नेतन्याहू ने आगे कहा, जो कोई भी सोचता है कि हम रुक जाएंगे, वह सच्चाई से बहुत दूर है। Israel-Hamas-War ये भी पढ़ें..Israel-Hamas War: गाजा में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार

अमेरिका समेत यूरोपीय देश बना रहे युद्धविराम पर दबाव

बता दें कि इजरायल के कुछ सहयोगियों, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस ने युद्धविराम के लिए दबाव बढ़ा दिया है। अमेरिका लगातार नागरिकों की मौत पर चिंता जताते हुए इजरायल से उचित कार्रवाई करने को कह रहा है। वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि जब तक हमास बाकी 129 बंधकों को रिहा नहीं कर देता, तब तक युद्ध नहीं रुक सकता। हालांकि, इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने संकेत दिया कि उनका देश शेष हमास बंधकों की रिहाई और गाजा तक मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए विदेशी मध्यस्थता वाले मानवीय युद्धविराम के लिए खुला हो सकता है। इन बंधकों में आठ अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। इस बीच हमास प्रमुख इस्माइल हानिया ने मिस्र का दौरा किया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)