Home दुनिया Israel-Hamas War: इजराइली ने गाजा के सबसे बड़े रिफ्यूजी कैंप पर किया...

Israel-Hamas War: इजराइली ने गाजा के सबसे बड़े रिफ्यूजी कैंप पर किया हमला, 50 हमास लड़ाकों की मौत

Israel-Hamas-War

Israel-Hamas War: इजराइल-हमास के युद्ध के 26वें दिन मंगलवार को इजराइली सेना ने गाजा के सबसे बड़े जबालिया शरणार्थी शिविर (रिफ्यूजी कैंप) पर हमला कर दिया। जिसमें हमास के एक वरिष्ठ कमांडर इब्राहिम बियारी समेत 50 लड़ाके मारे गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जबालिया शरणार्थी शिविर करीब 1.4 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है।

हमले में हमास के 50 लड़ाकों की मौत 

इजराइली सेना ने बुधवार को गाजा में सबसे बड़े जबालिया शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले का हमने बदला लिया है। इजराइली सेना ने गाजा पर कई हफ्तों तक हवाई बमबारी किया। जिसमें हमारे अबतक 9 सैनिक मारे गए हैं। वहीं मंगलवार को इजराइली सेना के हमले में करीब 50 हमास लड़ाकों मौत हो गई है, जबकि 150 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। साथ ही आतंकवादी सुरंगों और हथियारों के प्रवेश द्वारों को भी नष्ट कर दिया।

ये भी पढ़ें..इजराइल-हमास संघर्ष पर भारत का रुख साफ, आतंकवाद को लेकर कही ये बड़ी बात

आईडीएफ के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि शरणार्थी शिविर को बियारी को मारने के लिए निशाना बनाया गया था। वह आईडीएफ के खिलाफ युद्ध गतिविधियों का सक्रिय रूप से समन्वय, संचालन और नेतृत्व कर रहा था। आईडीएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि बियारी की गतिविधियां 2004 से चली आ रही हैं, जब उसने अशदोद में एक हमले की साजिश रची थी जिसमें 13 इजराइली मारे गए थे।

सऊदी अरब ने की हमले की निंदा

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉर्डन ने इसके लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है। सऊदी अरब ने कहा कि खतरनाक मानवीय स्थितियों को उचित नहीं ठहराया जा सकता। ईरान ने “कड़े शब्दों में हमले की निंदा की” और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने चेतावनी दी कि अंधाधुंध हमलों के परिणामस्वरूप क्षेत्र में अपूरणीय प्रभाव पड़ेगा।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version