Operation Ajay- नई दिल्लीः हमास और इजराइल (Israel Hamas War) के बीच पिछले कई दिनों से चल रही जंग और भी खतरनाक होती जा रही है। ऐसे में यहां रहने वाले भारत समेत तमाम विदेशी नागरिकों के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है। इस बीच भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है। भारत के ऑपरेशन अजय के जरिए इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाया जाएगा। इसके अलावा सरकार ने 24 घंटे तक एक्टिव रहने वाला कंट्रोल रूम भी तैयार कर दिया है।
ऑपरेशन अजय इजराइल में फंस भारतीय की करेगा मदद
दरअसल, विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने आज (बुधवार को) घोषणा की कि भारत इजराइल में फंसे अपने नागरिकों को ऑपरेशन अजय के तहत वहां से निकलने में मदद करेगा। विदेश मंत्री ने बुधवार रात ‘एक्स’ पर कहा कि इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया जा रहा है। इसके तहत विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। भारत सरकार विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें..इजराइल में फंसी MP की छात्रा, पिता से बोली- हालात बेहद खराब, सायरन के बाद होता है 90 सेकंड का समय
विदेश मंत्रालय इजराइल और फिलिस्तीन में चली रही जंग पर नजर रखने, जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इसके अलावा तेल अवीव में भारतीय दूतावास और रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने भी 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है।
नियंत्रण कक्ष का संपर्क
1800118797 (टोल फ्री)
91-11 23012113
91-11-23014104
91-11-23017905
919968291988
situationroom@mea.gov.in
तेल अवीव में भारतीय दूतावास की आपातकालीन हेल्पलाइन से संपर्क-
972-35226748
972-543278392
cons1.telaviv@mea.gov.in
रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय की आपातकालीन हेल्पलाइन संपर्क-
970-592916418 (Whatsapp)
http://rep.ramallah@mea.gov.in
जंग में हमास के 1500 से ज्यादा आतंकी ढेर
उल्लेखनीय है गाजा पट्टी से हमास आतंकियों के हमले के बाद से इजराइल फिलिस्तीन क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। आतंकी हमले के बाद प्रतिक्रिया स्वरूप इजराइल भी गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है। जहां हमास के हमले में 1200 से ज्यादा इजराइली लोगों की जान चली गई, तो वहीं इजराइल की जवाबी कार्रवाई में हमास के 1500 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)