Featured टॉप न्यूज़ दुनिया

Israel Hamas Conflict: हमास के हमले में अब तक 300 इजरायल नागरिकों की मौत, आसमान पर गरज रहे रॉकेट

Israel-Hamas-Conflict Israel Hamas Conflict: गाजा पट्टी में बढ़े तनाव के बीच हमास के आतंकियों ने इजरायल पर भारी संख्या में रॉकेट दागे हैं। इस भीषण आतंकवादी हमले में 300 से अधिक इज़रायली नागरिक मारे गए हैं। इसके अलावा 1590 घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे हमला बताया है। उन्होंने कहा है कि हमास को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उधर, इजराइल के जवाबी हमले में 200 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की जान चली गई। पूरी रात दोनों तरफ से रॉकेट दागे गए। आज सुबह भी आसमान में मिसाइलें और रॉकेट गरज रहे हैं।

बुलाई गई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक

इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आज बैठक बुलाई है। इस बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। दरअसल हमास ने शनिवार सुबह गाजा से अंतराल पर इजरायली शहरों पर 5,000 से अधिक रॉकेट दागे। बड़े युद्ध की आशंका को देखते हुए आज (रविवार) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई गई है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हमास के हमले की निंदा की है। ये भी पढ़ें..शुरू हुई इजराइल में फंसे नेपाली नागिरकों को वापस लाने की कोशिशें

अमेरिका-ब्रिटेन ने हमले की निंदा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बेंजामिन नेतन्याहू को दूरसंचार वार्ता में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका इजरायल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने हमास के हमले की निंदा की और कहा कि इजराइल को आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है। ब्रिटेन उनके साथ है। जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने कहा कि वह हमले से स्तब्ध हैं। कतर के विदेश मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग की है। ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने हमास के हमले का समर्थन किया है। सऊदी अरब ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। 22 killed in Hamas attack Israel declares war वहीं हमास ने कहा है कि उसने अप्रैल में येरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद के अपमान का बदला ले लिया है। उन्होंने कहा है कि इजरायली सेना ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं। हमास के प्रवक्ता गाजी हमद ने अरब देशों से इजरायल के साथ अपने सभी रिश्ते खत्म करने की अपील की है। इजराइल कभी भी एक अच्छा पड़ोसी और शांतिपूर्ण देश नहीं हो सकता। उधर, इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि सुरक्षा कैबिनेट ने हमास और इस्लामिक जिहाद की सैन्य और सरकारी क्षमताओं को नष्ट करने के फैसले को मंजूरी दे दी है। अब हमास को जमींदोज कर दिया जाएगा। इज़रायली सेनाएं दक्षिण के कुछ हिस्सों में हमास का सामना कर रही हैं।

इजराइल में करीब 18 हजार भारतीय

बता दें कि इस वक्त इजरायल में करीब 18 हजार भारतीय रह रहे हैं। इनमें करीब 900 छात्र हैं। इसके अलावा जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा ने इजराइल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। इजराइल के सैन्य प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि हमास के आतंकियों ने गाजा में उनके नागरिकों और सैनिकों को बंधक बना लिया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)