नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम से पूर्व धाकड़ बल्लेबाज व पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है। मंगलवार को दरअसल गौतम गंभीर और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद गंभीर ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की। फिलहाल गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें..सर्वश्रेष्ठ फुटबालरः फीफा पुरस्कार के लिए मेसी और रोनाल्डो समेत 11 खिलाड़ी चयनित
बता दें कि गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी वाला ई-मेल मिला है। इस मेल के बाद दिल्ली पुलिस ने गौतम गंभीर के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि धमकी भरा मेल ‘ISIS कश्मीर’ से मिला है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। चौहान ने बताया कि गंभीर ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।
गंभीर ने हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ दिया था बयान
गौरतलब है कि गौतम गंभीर विपक्ष के नेताओं पर अपनी बयानबाजी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, हाल ही में उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा था। गंभीर ने सिद्धू को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना “बड़ा भाई” कहने पर कहा कि पहले अपने बच्चों को सीमा पर भेजें फिर ऐसे बयान दें। गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि भारत 70 वर्षों से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है और सिद्धू की ओर से एक “आतंकवादी देश” के प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई कहना “शर्मनाक” है।
इसले अलावा गंभीर ने दूसरे ट्वीट कहा, “अपने बेटे या बेटी को सरहद पर भेजें और फिर किसी आतंकवादी राज्य के मुखिया को अपना बड़ा भाई बुलाएं! उन्होंने कहा कि कि क्या सिद्धू को याद है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पिछले एक महीने में कश्मीर में हमारे 40 से अधिक नागरिकों और जवानों को मार डाला?
बता दें कि गौतम गंभीर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीते थे। गंभीर हर मुद्दे पर बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई बार आतंकवाद के खिलाफ बयान दिया है। गंभीर 2011 में विश्वकप जीतने वाली टीम के हिस्सा रहे हैं। फिलहाल पुलिस गंभीर को मिले धमकी वाले मेल की जांच कर रही है। वहीं धमकी के बाद गंभीर के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)