स्लीपर सेल के तौर पर काम कर रहा था फैजान, लोहरदगा से ISIS आतंकी गिरफ्तार

0
16

ISIS-terrorist-arrested

रांची: एनआईए ने झारखंड के लोहरदगा से जिस फैजान अंसारी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, वह आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से जुड़ा स्लीपर सेल के तौर पर काम कर रहा था। पहले गिरफ्तार युवक का नाम शाहबाज बताया जा रहा है। लेकिन, अब साफ हो गया है कि उसका नाम फैजान अंसारी है।

फैजान डार्कनेट के जरिए भारत और विदेश के आईएसआईएस एजेंटों (ISIS) से जुड़ा था। वह दो साल पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने गया था और इसी दौरान वह आतंकी संगठन के संपर्क में आया। एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो और पुलिस की टीम ने उसे मंगलवार की रात ही लोहरदगा के मित्तल कॉलोनी स्थित उसके घर से पकड़ लिया। लेकिन, आधिकारिक तौर पर उसकी गिरफ्तारी गुरुवार को हो गई है। फैजान के पिता फिरोज अंसारी बीएसएनएल में संविदा कर्मचारी हैं। एनआईए ने उसके पास से कई डिजिटल सबूत जब्त किए हैं। अलीगढ़ से लौटने के बाद वह पिछले दो महीने से लोहरदगा में रह रहा था और अपने घर से ही आईएसआईएस (ISIS) के कार्यों में सक्रिय था। एनआईए की टीम पिछले एक हफ्ते से उस पर नजर रख रही थी।

ये भी पढ़ें..Raigad Landslide: रायगढ़ में बचाव अभियान में लगे फायरमैन की गई जान

फैजान अंसारी को तब गिरफ्तार किया गया जब केंद्रीय जांच एजेंसियों को उसके आईएसआईएस (ISIS) के स्लीपर सेल होने की पुख्ता जानकारी मिली। जब उसके लैपटॉप की तलाशी ली गई तो उसमें से कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के भी संपर्क में था। वह झारखंड के कई युवाओं से ऑनलाइन चैटिंग के दौरान लगातार धार्मिक तर्क देकर उन्हें भड़काता था। वह युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें संगठन से जोड़ रहा था। आने वाले दिनों में इस सिलसिले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)