Ishita Dutta baby boy: मुंबईः फिल्म ’दृश्यम’ और ’दृश्यम-2’ में अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता मां बन गई हैं। उन्होंने एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया है। इशिता और उनके पति वत्सल सेठ एक बच्चे के माता-पिता बन गए हैं। इशिता फिलहाल अस्पताल में हैं और बच्चा और मां दोनों ठीक हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इशिता को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। बच्चे के जन्म के बाद इशिता और वत्सल का परिवार खुश है। इशिता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी का आखिरी महीना काफी मुश्किल था।
View this post on Instagram
हाल ही में हुआ था ‘शाध सेलिब्रेशन’
हाल ही इशिता दत्ता के माता-पिता ने ‘शाध सेलिब्रेशन’ किया था। यह एक बंगाली रस्म है। जिसमें प्रेग्नेंट महिला को मायके वाले उसकी पसंद की चीजों को बनाकर खिलाते हैं। एक तरह से यह गोद भराई की रस्म की तरह ही होती है। इशिता दत्ता की मां ने उनका पसंदीदा खाना बनाकर खिलाया था। जिसमें कई तरह के बंगाली व्यंजन और मिठाइयां शामिल हैं। इशिता के इस फंक्शन में उनके माता-पिता के साथ-साथ सास-ससुर, पति वत्सल सेठ और दोस्त भी शामिल हुए थे।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें..जान्हवी के साथ वरूण की इस हरकत पर भड़के नेटिजेंस, बोले-ऐसा…
2017 में वत्सल सेठ से की थी शादी
एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने 2017 में फिल्म ’टार्जन’ में अजय देवगन के बेटे का किरदार निभाने वाले वत्सल से शादी की थी। शादी के छह साल पूरे होने पर दोनों एक प्यारे से बच्चे के माता-पिता बन गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)