Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअवर्गीकृतपंजाब के आयुर्वेद काॅलेज में हिमाचल की इशिता ने बढ़ाया मान, बीएएमएस...

पंजाब के आयुर्वेद काॅलेज में हिमाचल की इशिता ने बढ़ाया मान, बीएएमएस में किया टाॅप

घुमारवीं: जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत मरहाना के गांव पपलाह की इशिता शर्मा पुत्री रत्न लाल शर्मा ने बीएएमएस की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल कर पंजाब में गोल्ड मेडल हासिल किया। इशिता शर्मा माई भागो आयुर्वेदिक कॉलेज मुक्तसर पंजाब से बीएएमएस कर रही थी और शुरू से वहां के विश्वविद्यालय में टॉप किया। इशिता ने पंजाब में टॉप कर हिमाचल का नाम रोशन किया।

इशिता ने दसवी तक की शिक्षा एसवीएम स्कूल भराड़ी से, दस जमा दो को शिक्षा मेडिकल संकाय में एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर से प्राप्त की। उसके उपरांत इशिता ने माई भागो आयुर्वेदिक कॉलेज मुक्तसर पंजाब में दाखिला लिया। इशिता की डॉक्टर बनने की प्रबल इच्छा के चलते पंजाब में टॉप कर गई। इशिता ने लगातार चार वर्षों में टॉप किया और गोल्ड मेडलिस्ट बन गईं।

ये भी पढ़ें..हिमाचल में कैबिनेट विस्तार से पहले सरकार ने बढ़ाया वैट, महंगा हुआ डीजल

इशिता ने बताया कि दसवी कक्षा से ही इसके मन में डॉक्टर बनने का लक्ष्य था और यहां पहुंचने के लिए दिन रात मेहनत की। इशिता के पिता रत्न लाल शर्मा घुमारवीं में मशहूर आर्किटेक्ट हैं जबकि माता सुमन कुमारी गृहणी हैं। इशिता की इस उपाधि पर माई भागो आयुर्वेदिक कॉलेज व समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन ने सम्मानित किया। इशिता ने बताया कि वह अब एक वर्ष की इंटर्नशिप इसी कॉलेज से केरेंगी और उसके बाद एमडी करेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें