Home फीचर्ड Ishita Dutta Shaadh Celebration: इशिता दत्ता ने शेयर की ‘शाध सेलिब्रेशन’ की...

Ishita Dutta Shaadh Celebration: इशिता दत्ता ने शेयर की ‘शाध सेलिब्रेशन’ की झलक, होने वाली मां के चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो

ishita-dutta-shaadh-celebration

Ishita Dutta Shaadh Celebration: मुंबईः बॉलीवुड कपल इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और वत्सल सेठ (Vatsal Seth) जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इशिता दत्ता इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं। हाल ही उनकी गोद भराई हुई थी। जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। वहीं हाल ही में इशिता दत्ता (Ishita Dutta) का ‘शाध सेलिब्रेशन’ हुआ। एक्ट्रेस ने ‘शाध सेलिब्रेशन’ का वीडियो अपने फैंस के साथ साझा किया है।

क्या है ‘शाध सेलिब्रेशन’

‘शाध सेलिब्रेशन’ एक बंगाली रस्म है। जिसमें प्रेग्नेंट महिला को मायके वाले उसकी पसंद की चीजों को बनाकर खिलाते हैं। यह एक तरह से गोद भराई की रस्म की तरह ही है। इशिता दत्ता (Ishita Dutta) ने वीडियो शेयर कर बताया है कि ‘शाध सेलिब्रेशन’ में क्या-क्या होता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इशिता की मां उन्हें उनका पसंदीदा खाना खिला रही हैं, जिसमें कई तरह के बंगाली व्यंजन और मिठाइयां शामिल हैं। इशिता के इस फंक्शन में उनके माता-पिता के साथ-साथ सास-ससुर, पति वत्सल सेठ और दोस्त भी शामिल हुए।

पिंक प्रिंटेड कफ्तान में दिखीं एक्ट्रेस

‘शाध सेलिब्रेशन’ के दौरान एक्ट्रेस पिंक कलर की प्रिंटेड कफ्तान ड्रेस में नजर आईं। इशिता ने अपने लुक को खुले बालों, सिल्वर इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया। इशिता दत्ता (Ishita Dutta) के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है। वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- ’शाध सेलिब्रेशन’, बंगाली बेबी शॉवर जो मेरी मां ने मेरे लिए आयोजित किया था… छोटा, गुप्त और अचानक लेकिन सबसे अच्छा… बहुत धन्य महसूस कर रही हूं।’

ये भी पढ़ें..सरप्राइज हिट बनकर उभरी ’SatyaPrem Ki Katha’, 100 क्लब में शामिल…

साल 2017 में इशिता-वत्सल ने की थी शादी

इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और वत्सल सेठ (Vatsal Seth) ने 28 नवंबर 2017 को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी की थी। दोनों की मुलाकात टीवी शो ’रिश्तों का सौदागर-बाजीगर’ के सेट पर हुई थी और यहीं से इशिता और वत्सल एक-दूसरे के करीब आए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version