Home उत्तर प्रदेश इसौली सपा MLA ताहिर खान की नई पहल, सिविल सेवा की तैयारी...

इसौली सपा MLA ताहिर खान की नई पहल, सिविल सेवा की तैयारी के लिए खोली पहली कोचिंग

 Isauli SP MLA Tahir first coaching opened civil services preparation

सुल्तानपुर: प्रयागराज और लखनऊ की तर्ज पर अब सुलतानपुर के इसौली में भी सिविल सर्विसेज की तैयारी होगी. सपा विधायक ताहिर खान ने एक कोचिंग का उद्घाटन किया. विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कुल सात कोचिंग सेंटर खोले जाने हैं। जिसमें न तो सरकार की मदद और न ही कोई योजना इस्तेमाल किया जाएगा बल्कि, विधायक इसके लिए प्रति कोचिंग 11 हजार रुपये अपने पास से देंगे।

बल्दीराय तहसील क्षेत्र के चकटेरी में खुली कोचिंग

इसौली विधानसभा अंतर्गत बल्दीराय तहसील क्षेत्र के चकटेरी मोड़ पर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु उत्कृष्ट एकेडमी नामक कोचिंग संस्थान का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खां ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि वैसे तो छात्र सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी स्वयं कर सकते हैं, लेकिन परीक्षा की प्रकृति को देखते हुए अच्छी तैयारी और पर्याप्त मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है।

इसौली के सपा विधायक ताहिर खान ने कहा कि हमारे क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के बच्चे इलाहाबाद, कानपुर, दिल्ली जैसे शहरों में जाकर प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाते हैं। हमारा लक्ष्य है कि बल्दीराय ब्लॉक और इसौली के बच्चे आईएएस, आईपीएस, पीसीएस बनें और नीट के लिए तैयार रहें। इसौली क्षेत्र में 11,000 रुपये में 7 कोचिंग के लिए हम अपने वेतन से 77,000 हजार रुपये देंगे। अब हम 7 महीने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. हम फाइनेंसर से कुछ पैसे भी लेंगे और हमारी प्राथमिकता होगी कि हम विधवाओं, विकलांगों और उन बच्चों को प्राथमिकता देंगे जिनके माता-पिता नहीं हैं और वे पढ़ना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें-डेढ़ माह हॉस्पिटल में एडमिट थे Rahul Roy, बिल न चुका पाने पर इस एक्टर ने की थी मदद

सपा विधायक ताहिर खान ने बताया कि 35 बच्चों की क्लास चल रही है, 35 बच्चों की क्लास में 5-7 बच्चे हैं. जिन्हें हम निःशुल्क शिक्षा दे सकते हैं। यह हमारी भी प्राथमिकता होगी। कोचिंग में क्षेत्र के एक सेवानिवृत्त अधिकारी सेवा देंगे। इसकी जानकारी देते हुए विधायक ताहिर खान ने बताया कि उनकी बहू भी आईएएस हैं और उनका बेटा भी आईएस है। वो हफ्ते में 3 दिन या 1 दिन की छुट्टी पर आते हैं, इन लोगों को बच्चों को कुछ न कुछ बताना चाहिए ताकि उनकी पढ़ाई में जागरूकता आए। और उन्होंने यह भी कहा कि धनपतगंज और कुड़वार ब्लॉक में भी कोचिंग खोली जाएगी, हरौरा रोड पर एक कोचिंग है वहां पर एक शिवमंगल तिवारी हैं और कोचलिंग कुड़वार में एक कोचिंग का हम उद्घाटन करेंगे. इस तरह हमारे दो ब्लॉक कवर हो जायेंगे। हमारा एक और इरादा है एक धनपतगंज में, एक बंधुआ में और एक इसौली में कोचिंग खोलने का हमारा उद्देश्य हमारे क्षेत्र से शिक्षित और शिक्षित बच्चे पैदा करना है और ये सभी लोग जो यहां मौजूद हैं, उन सभी के सहयोग से ही यह संभव हो पाएगा।

रिपोर्ट-संतोष दुबे सुल्तानपुर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version