Asian Games-2023 : आगामी एशियाई खेलों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की घोषण कर दी है। बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की कमान भारत के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपी है। एशियन गेम्स 19 सितंबर से खेले जाएंगे जिनकी मेजबानी चीन कर रहा है। पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता टी20 प्रारूप में 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच आयोजित होगी।
रिंकू सिंह को मिली टीम में मौका
दिलचस्प है कि आईपीएल के पिछले सीजन (IPL-2023) में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जहां ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है तो वहीं आईपीएल के ‘सिक्सर किंग’ रिंकू सिंह को भी मौका दिया गया है, जिन्होंने आईपीएल 2023 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। रिंकू के अलावा यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह जैसे स्टार खिलाड़ियों को टीम शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें..Ind Vs WI 1st Test: अश्विन की आंधी में उड़ी वेस्टइंडीज, अकेले ही 12 विकेट लेकर दिलाई भारत को जीत
वनडे विश्व कप को लेकर किया गया टीम का ऐलान
बता दें कि एशियन गेम्स में पुरुष क्रिकेट टीमों के मैच 19 सितंबर से शुरु होंगे और आठ अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दरअसल एशियन गेम्स की तारीखें और वनडे विश्व कप (5 अक्टूबर-19 नवंबर) का शेड्यूल आपस में टकरा रहा है, इसी वजह से इस इवेंट में दूसरे दर्जे की टीम इंडिया को भेजने का निर्णय लिया गया है।
भारतीय टीम- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, मुकेश कुमार, शिवम मावी, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शिवम दुबे,रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह , ।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: दीपक हुडा, वेंकटेश अय्यर,साई किशोर, साई सुदर्शन, यश ठाकुर।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)