Dhar Bhojshala Survey ASI Report: मध्यप्रदेश के धार जिल में स्थित भोजशाला परिसर से हिंदू पक्ष में कुछ ऐसे साक्ष्य मिले है जो इसे मस्जिद नहीं बल्कि मंदिर होने का दावा कर रहे हैं। दरअसल, आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने बीते सोमवार को 2000 पन्नों की सर्वे रिपोर्ट मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जमा कर दी है। इसके साथ ही हिंदू पक्ष के वकील की ओर से दावा किया गया है कि सर्वे के दौरान कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जो साबित करते हैं कि यहां मंदिर था। हालांकि, अब इस मामले में 22 जुलाई 2024 को सुनवाई होगी।
भोजशाला में क्या-क्या मिला ?
हिंदू समुदाय भोजशाला को देवी वाग्देवी का मंदिर मानता है तो वहीं दूसरे समुदाय का कहना है कि, मुस्लिमों की कमाल मौलाना मस्जिद यहां है। ASI के भोजशाला परिसर के 500 मीटर के दायरे के साइंटिफिक सर्वे के बाद इसमें 97 हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां मिली है। जिसमें वाग्देवी मां सरस्वती, हनुमान जी, शिवजी, गणेश जी, श्रीकृष्ण, ब्रह्मा जी, वासुकी नाग भी शामिल है।
इसके साथ ही भोजशाला के खंभों पर वेद-शास्त्रों के चिह्न मिले हैं, गर्भगृह के पिछले हिस्से में दीवार का ढांचा है और सनातनी आकृतियों वाले पत्थर मिले हैं। ओम नम: शिवाय और सीता-राम की आकृतियां, चांदी, तांबे और स्टील के 31 सिक्के, इसके साथ ही परमार शासन के दौरान इस्तेमाल चीजें भी मिली हैं। जिससे ये साबित होता है कि, भोजशाला पहले मंदिर था।
ये भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi ने यूपी पुलिस पर साधा निशाना, कांवड़ यात्रा को लेकर कही ये बात
पहले का है मंदिर का स्ट्रक्चर
ASI की रिपोर्ट के प्वाइंट नंबर 36 में लिखा है कि, भोजशाला के दीवारों और खंभों पर भगवान गणेश, ब्रह्माजी, नरसिम्हा और भैरव की मूर्तियां हैं और संस्कृत और प्राकृत भाषा में जो मंत्र लिखे मिले हैं, वो अरेबिक और पर्शियन से पहले के हैं। इसके साथ ही बताया गया है जो स्ट्रक्चर बाद में बने हैं, वो जल्दबाजी में बनाए गए हैं इसलिए सिमेट्री और डिजाइन का ख्याल नहीं रखा गया है लेकिन, जो स्ट्रक्चर पहले का है वो यूनिफॉर्म शेप में है जिससे ये साबित होता है कि, मंदिर का स्ट्रक्चर पहले का है।