Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबलिया में हो रही मौतों पर योगी सरकार के मंत्री का गैर-जिम्मेदाराना...

बलिया में हो रही मौतों पर योगी सरकार के मंत्री का गैर-जिम्मेदाराना बयान, बोले-ये नेचुरल डेथ..

ballia

लखनऊः प्रदेश के बलिया जनपद में बीते चार दिनों में सैकड़ों लोगों की असमय मौत हो गयी है। बीते चौबीस घंटे में चौदह और लोगों ने दम तोड़ दिया है। ये मौतें हीट स्ट्रोक से हुई हैं या वजह कुछ और है। इसकी जांच लखनऊ से आई तीन सदस्यीय टीम कर रही हैं। जिले में गर्मी का पारा अभी भी 40 के पार बना हुआ है।

minister-dayashankar-singh

वहीं यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया में हो रही मौतों पर बेहद गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गर्मियों में मृत्यु दर बढ़ ही जाती है। परिवहन मंत्री के इस संवेदनहीन बयान के बाद से सियासी बवाल मचा हुआ है। दरअसल परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में मृत्यु दर बढ़ ही जाती है। यह पहली बार नहीं है जब हीट वेव के चलते मौतें हुई हों।

ये भी पढ़ें..‘जब हमारी पार्टी आएगी, गद्दारों का पुतला जलाएंगे’, दल बदलने वालों…

दयाशंकर सिंह ने आगे कहा कि इससे पूर्व भी गर्मियों में मौतों की घटनाएं हुई है। हीट स्ट्रोक से हुई मौतों में 60 से 70 वर्षीय के बुजुर्ग शामिल हैं। यह मौतें नेचुरल भी हो सकती हैं। इसे गर्मी या फिर लू से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार जनपद में हो रही मौतों को लेकर गंभीर है और रोकथाम के लिए सभी उपाय किये जा रहे हैं। लेकिन परिवहन मंत्री के इस बयान के बाद सियासी बवाल उफान पर है। विपक्ष परिवहन मंत्री के इस बयान की जमकर निंदा कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें