खेल

इरफान पठान ने की ईशान किशन की तारीफ, कहा-वह एक बेहतरीन हिटर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने बल्लेबाज ईशान किशन की तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहतरीन हिटर कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि किशन का कम से कम दस साल का क्रिकेट करियर अच्छा हो सकता है। इरफान ने अपने खिलाड़ियों को चुना जिन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किया जा सकता है, और मुंबई इंडियंस में से ईशान किशन उनकी पसंद थे।

स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेम प्लान- आईपीएल रिटेंशन स्पेशल' में इरफान पठान ने कहा, " मुंबई इंडियंस जिन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, उनमें रोहित शर्मा नंबर एक, जसप्रीत बुमराह नंबर दो, नंबर तीन कीरोन पोलार्ड और नंबर 4 पर स्पष्ट रूप से ईशान किशन हैं। वह 23 साल के हैं और उन्होंने जो कुछ भी किया और हासिल किया है वह बेहतरीन है।"

उन्होंने कहा, "जब शीर्ष क्रम में बाएं हाथ का बल्लेबाज होने की बात आती है तो आप निश्चित रूप से ईशान किशन में निवेश कर सकते हैं क्योंकि वह एक बेहतरीन हिटर है और उसके पास क्रिकेट के अच्छे स्तर के कम से कम 10 साल होंगे।"

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा सभी फ्रेंचाइजी को भेजे गए मेल में नियमों को औपचारिक रूप से अवगत कराया गया था और सभी टीमों के लिए वेतन पर्स 90 करोड़ रुपये निर्धारित किये गए थे। यह राशि आईपीएल 2021 की नीलामी से अधिक है क्योंकि तब पर्स 85 करोड़ रुपये का था। आठ मौजूदा फ्रेंचाइजी (सीएसके, केकेआर, आरसीबी, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद) को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई है।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशनों पर बढ़ी सख्ती, कई टीमें तैनात

आठ फ्रेंचाइजी के लिए, नियम निर्धारित किए गए हैं कि वे तीन से अधिक भारतीयों (कैप्ड / अनकैप्ड) को नहीं रख सकते। इसके अलावा वे दो से अधिक विदेशी खिलाड़ियों और दो से अधिक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर सकते। वहीं, दो नई फ्रेंचाइजी - लखनऊ और अहमदाबाद के लिए - वे दो से अधिक भारतीय खिलाड़ियों (कैप्ड/अनकैप्ड) को नहीं चुन सकते हैं। वे एक से अधिक विदेशी खिलाड़ी और एक से अधिक भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी नहीं चुन सकते।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)