डबलिनः मार्टिन गुप्टिल के शानदार शतक और हेनरी निकोल्स की दमदार पारी की बदौलत ने न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को खेले गए तीसरे व आखिरी मुकामुले में आयरलैंड (IRE vs NZ) को 1 रन से रहा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 360 रन का स्कोर बनाया। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 359 रन बना सकी, जिसके चलते महज 1 रन के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा।
ये भी पढ़ें..Corona Updates: कोरोना के नये मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी, 20,044 नये संक्रमित मिले
हैरी टेक्टर और पॉल स्टर्लिग ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 150 गेंदों में 179 रन की साझेदारी की, जिसने आयरलैंड के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। एक तरफ स्टर्लिग ने जहां 103 गेंद पर 120 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके शामिल रहे तो वहीं 5 छक्के लगाने में सफलता पाई। वहीं दूसरी ओर हैरी टेक्टर ने 106 गेंद पर 108 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 126 गेंदों में 115 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं हेनरी निकोल्स ने 54 गेंदों में 79 रन बनाए। पूरी टीम ने मिलकर 360 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कया।
जोश लिटिल ने मैच में आयरलैंड की ओर से अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 2 विकेट हासिल किए। वहीं एक-एक विकेट क्रेग यंग, कर्टिस कैंफर और गरेथ डलानी ने भी लिए। आयरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड (IRE vs NZ) ने वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की। बता दें, सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड ने एक विकेट से जीता था, वहीं दूसरे मैच में 3 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)